पुणे क्राइम न्यूज : खड़क पुलिस स्टेशन – एक थाली पर एक थाली फ्री ऑफर से महिला को लगाया २ लाख का चूना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | फेसबुक पर एक थाली पर एक थाली फ्री का ऑफर के झांसे में लेकर साइबर ठग ने महिला को 2 लाख रुपए का चूना लगाया है. खास बात यह है कि साइबर ठग केरल का है और उसने पुणे के सुकांता में थाली फ्री का ऑफर दे रहा था. (Pune Crime News)

 

इस मामले में शुक्रवार पेठ की एक 38 वर्षीय महिला ने खड़क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने प्रकाश कुमार (नि. गार्डन बाजार, मुन्नर, केरल) व उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना २२ जुलाई २०२२ को हुई थी.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की
मां के फेसबुक पर सुकांता थाली के एक थाली पर एक थली फ्री ऑफर वाला विज्ञापन आया था.

 

शिकायतकर्ता के पिता ने इसमें दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन
किया तो उसने बैंक एकाउंट की जानकारी लेकर उनके
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से १ लाख ९९ हजार रुपये निकालकर ठगी की.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संगीता यादव मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Crime News : Khadak Police Station – One plate on one plate free offer cheated a woman of 2 lakhs

 

इसे भी पढ़ें

 

Cosmos Bank Cyber Attack Case – Pune Crime | कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक करने वाले 11 लोगों को सजा

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

Amruta Fadnavis On Ajit Pawar | राजनीति में नेता कई जगह आंख मारते है, अमृता फडणवीस ने अजीत पवार पर ली चुटकी

Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन – होटल में धुत हुई महिला का हंगामा! शराब के नशे में डाल रही थी लोगों के खाने में पानी