Pune Crime News | बैंक में ठगी करने वाला हरियाणा का गिरोह पकडा गया – राज्य के साथ दूसरे राज्यों के 19 मामलों का खुलासा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | बैंक में कैश जमा करने आने वाले नागरिकों को बैंक ग्राहक होने की बात कहकर विश्वास पैदा करने के बाद चालाकी से कैश लूटने वाले गिरोह को लष्कर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी मूल रुप से हरियाणा के रहने वाले है. आरोपियों ने सांठगांठ कर राज्य के विभिन्‍न शहरों के साथ दूसरे राज्‍यों में भी इसी तरह का अपराध करने की जानकारी सामने सामने आई है. पूछताछ में 19 मामलों का खुलासा हुआ है.(Pune Crime News)

जोन दो की पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में यह जानकारी दी. इस दौरान लष्कर पुलिस स्‍टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत चव्हाण उपस्थित थे.(Pune Crime News)

गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक कुमार ओमप्रकाश मेहंगी (47, नि. पानीपत, हरियाणा), सुनील रामप्रसाद गर्ग (37, नि. पानीपत, हरियाणा), सूरज कुमार ओमप्रकाश मेहंगी (29, नि. हरियाणा) है. कुछ दिन पूर्व कैम्प भाग में पैसे निकालने के लिए आए एक व्यावसायी से अर्थिक ठगी करने की घटना सामने आई थी. शिकायतकर्ता व्यावसायी ने बैंक से तीन लाख रुपए निकाले थे. इसके बाद वहां खडे आरोपी दीपक कुमार ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर शिकायतकर्ता से बात करने की शुरुआत की. इसके बाद कहा कि आपके एक बंडल में कम नोट है.(Pune Crime News)

https://www.facebook.com/checkpoint/260950855804872/?next=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fwatch%2F%3Fv%3D6307577186028661

यह कहकर कहा कि इसे बदल देता हूं. उस पर शिकायतकर्ता ने विश्‍वास कर लिया. कुछ देर में शिकायतकर्ता की नजर से बचकर आरोपी दीपक कुमार वहां से फरार हो गया. लष्कर पुलिस की टीम ने तकनीकी जांच कर दीपक कुमार को उसके साथी सुनील के साथ कब्‍जे में लिया. उनसे की गई पूछताछ में उन्‍होंने अपराध करने की बात कबूल की. उनसे मिली जानकारी के आधार पर सूरज कुमार को भी कब्‍जे में लिया गया. तीनों ने मिलकर राज्य के विभिन्‍न शहरों के साथ गुजरात और मध्य प्रदेश में भी इसी तरह का अपराध करने की जानकारी सामने आई है. बैंक में कैश जमा कराने आए नागरिकों को बैंक का ग्राहक होने की बात बताकर आरोपी पैसे लेकर फरार हो जाते थे.(Pune Crime News)

 

उनसे पूछताछ में 19 मामलों का खुलासा हुआ है. यह कार्रवाई पश्चिम प्रादेशिक विभाग के अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल, सहायक आयुक्त आर. एन. राजे के मार्गदर्शन में लष्कर पुलिस स्‍टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत चव्हाण, क्राइम निरीक्षक प्रियंका शेलके, उपनिरीक्षक महेंद्र कांबले, कांस्‍टेबल महेश कदम, विलास शिंदे, अतुल मेंगे, मंगेश बोर्‍हाडे, रमेश चौधर की टीम ने की.

 

बैंक में पैसे जमा कराने आए ग्राहकों को बैंक का कर्मचारी बताकर आरोपी ठगी करते थे. राज्य सहित दूसरे राज्‍यों में इसी तरह के कुछ अपराध किए जाने की प्राथमिक जानकारी जांच में सामने आई है. इसी दृष्टि से जांच चल रही है.

– स्मार्तना पाटिल, पुलिस उपायुक्त, जोन दो.

Web Title :  Pune Crime News | Pune lashkar Police arrests Haryana gang for tipping banks; Solving 19 crimes in the state including outside the state