Pune PMC Amenity Space In Kharadi | महानगरपालिका की खराडी की ‘मलाईदार’ करोड़ों के भूखंड पर बड़े बिल्डर का‘कब्जा’?

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune PMC Amenity Space In Kharadi | महानगरपालिका के मालिकाना हक वाले खराडी के सात सौ करोड़ के आरक्षित भूखंड पर एक बड़े बिल्डर ने कब्जे करने की प्रक्रिया शुरू की है. 15 हजार 799 स्क्वायर मीटर के भूखंड पर कब्जा जमाया जा रहा है और इसकी प्रशासन को खबर नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.(Pune PMC Amenity Space In Kharadi)

खराडी सर्वे नंबर 53 व 54 के 15 हजार 779 स्क्वायर मीटर की ‍एमेनिटी स्पेस की जमीन महानगरपालिका के कब्जे में आई है. यह भूखंड एक्जीबिशन सेंटर के लिए आरक्षित है. इस भाग में बड़ी संख्या में आईटी कंपनियां खड़ी होने से इस भूखंड की कीमत अब करीब सात सौ करोड़ के पास पहुंच गई है. इसलिए इस भूखंड पर कब्जा जमाने के लिए शहर के एक बड़े बिल्डर ने प्रयास शुरू किए है. इस भूखंड के बदले संबंधित बिल्डर ने मनपा को अतिक्रमण वाला भूखंड देने की इच्छा जताई है.(Pune PMC Amenity Space In Kharadi)

इसके लिए मुख्यमंत्री के अधीन आने वाले नगरविकास विभाग महापालिका प्रशासन पर दबाव बना रहा है. इस वजह से पालिका इसी के हिसाब से प्रस्ताव तैयार कर रही है. लेकिन, इसका विरोध होने के बाद वर्षभर से प्रशासकीय कार्यवाही रुकी हुई है. लेकिन संबधित बिल्डर ने इस भूखंड पर पिछले सप्ताह से कब्जा जमाने का काम शुरू कर दिया है. इस भूखंड पर लोहे का पत्रा लगाकर एक केबिन तैयार किया गया है. साथ ही मनपा की दीवार को तोड़कर बिल्डर ने आरक्षित भूखंड पर अलग से दीवार बनाने का काम शुरू किया है. साथ ही जेसीबी लगाकर इस भूखंड पर काम जारी है.(Pune PMC Amenity Space In Kharadi)

दिन के उजाले में महापालिका की मलाईदार भूखंड पर कब्जा किए जाने के बावजूद पालिका प्रशासन को अभी तक इसकी भनक नहीं लगी है. मनपा के संबंधित विभाग के अधिकारी से इस बारे में पूछा गया तो इस संदर्भ में उन्होंने जांच करने की बात कहकर मामले को टालने का प्रयास किया है.

खराडी रेसीडेंशियल वेलफेयर द्वारा विरोध

एक्जीबिशन सेंटर के भूखंड पर बिल्डर द्वारा कब्जा जमाने की प्रकिया शुरू किए जाने के बाद खराडी रेसीडेंशियल वेलफेयर की तरफ से इसका विरोध किया गया है. एसोसिएशन की अध्यक्षा प्रभा करपे के साथ सदस्य प्रशांत मेहता और नितिन करोडे, योगिता अंबाडे ने प्रत्यक्ष रुप से जगह पर जाकर काम को रुकवाने का प्रयास किया. पुलिस को भी बुलाया गया था. लेकिन इसके बावजूद काम जारी था.

एक्जीबिशन सेंटर पर जो काम चल रहा है. उस ठेकेदार ने यह काम महापालिका का होने की हमें झूठी बात बताई है. वर्क ऑर्डर मांगे जाने पर एक बिल्डर का यह काम होने की जानकारी दी. इस संबंध में मनपा खुलासा कर कार्यवाही करे अन्यथा तीव्र आंदोलन करेंगे. – प्रभा करपे, अध्यक्षा, खराडी वेलफेयर रेसीडेंशियल वेलफेयर

Web Title :  Pune PMC Amenity Space In Kharadi | possession of a reserved plot worth seven hundred crores by a big builder is underway?