Pune Crime News | सहकार नगर पुलिस ने सीनियर सिटीजंस से ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को किया गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | सहकार नगर पुलिस ने सीनियर सिटीजंस से ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फोर व्‍लीहर वाहन गिरवी रखने अथवा बिक्री करने के बहाने पैसे लेकर उस वाहन को दूसरे की चाबी से स्‍टार्ट कर संबंधित लोगों से ठगी करने के 3 मामले का खुलासा हुआ है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने हर्षद कुंडलीक पवार (24, नि. मु.पो. दोनवडी, ता. करवीर, जि. कोल्हापुर), फैयाज अली मोकाशी (25, नि. मु.पो. येलापुर, सैय्यदवाडी, ता. शिराला, जि. सांगली. फिलहाल नि. पुणसगी, ता. कालेकोट, जि. सुरपुर, बेंगलुरु, कर्नाटक) और युवराज बालासो पाटिल (38, नि. सेक्टर नं. 19, अनिरूध्द हाईट्स, नेरूल, नवी मुंबई) को गिरफ्तार किया है.(Pune Crime News)

आरोपियों द्वारा 2 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में कात्रज के दत्तनगर के एक सीनियर सिटीजन ने सहकार नगर पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में ठगी का केस दर्ज कर सहकार नगर पुलिस ने पूरी जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ करने पर उन्‍होंने इस तरह के कुल 3 अपराध करने की बात कबूल की है. इसी तरह से पुणे के स्वारगेट परिसर के एक और नवी मुंबई के घनसोली परिसर के एक को चूना लगाने की जानकारी सामने आई है.(Pune Crime News)

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल , सहायक पुलिस आयुक्त नारायण शिरगांवकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सावलाराम सालगांवकर, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) मनोज शेडगे के निर्देश में जांच टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक समीर शेंडे, पुलिस कांस्‍टेबल बापू खुटवड, पुलिसकर्मी सुशांत फरांदे, पुलिसकर्मी बजरंग पवार, पुलिसकर्मी महेश मंडलिक, पुलिसकर्मी नवनाथ शिंदे, पुलिसकर्मी सागर सुतकर, पुलिसकर्मी सागर कुंभार, पुलिसकर्मी विशाल वाघ और पुलिसकर्मी खंडू शिंदे की टीम ने यह कार्रवाई की.

 

Web Title :  Pune Crime News | Sahakar Nagar Police Station: Sahakar Nagar Police arrested three people from the gang of cheating senior citizens