पुणे क्राइम न्यूज़ : शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन – जंबो कोविड सेंटर – पीएमआरडीए | संजय राऊत के निकटवर्ती सुजीत पाटकर सहित चार के खिलाफ केस दर्ज; जाने क्या है मामला

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | कोविड के दौरान फर्जी पार्टनरशिप डीड तैयार कर उसके जरिए पुणे के जंबो कोविड सेंटर बनाने का टेंडर मंजूर कर पीएमआरडीए के साथ ठगी करने के मामले में शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है. भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सौमेया ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत कर इसमें 100 करोड़ का घोटाला होने का आरोप लगाया था. इस वजह से सांसद संजय राउत की मुश्किलें बढ़ गई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता राजू ठाणगे ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर डॉ. हेमंत रामशरण गुप्ता, सुजीत मुकुंद पाटकर, संजय मदनराज शाह, राजू नंदकुमार सालुंखे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सांसद संजय राउत के पार्टनर सुजीत पाटकर के लाइफ
लाइन हॉस्पिटल को पुणे के शिवाजी नगर के
इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान पर बने कोविड जंबो सेंटर का ठेका दिया था.

 

मेडिकल सेवा के परिचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया में चुने जाने के लिए फर्जी पार्टनरशिप डीड दाखिल
कर यह टेंडर मंजूर कर पुणे महानगर विकास प्राधिकरण से ठगी करने की शिकायत की गई है.

 

Web Title :- Pune Crime news | Shivajinagar Police Station – Jumbo Covid Center Pune – PMRDA | A Fraud Case has been registered against Sanjay Raut’s close Sujit Patkar and four others; Know the case

 

इसे भी पढ़ें

 

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई

विदर्भ को छोड़कर राज्य के स्‍कूल 15 जून से जबकि विदर्भ के स्‍कूल 30 जून से खुलेंगे– स्‍कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली