पुणे क्राइम न्यूज : येरवडा पुलिस स्टेशन – सहकार मंत्री का सचिव होने का झांसा देकर 59 लाख की ठगी, तीन लोगों पर केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | सहकार मंत्री के सचिव होने की बात कहकर होम लोन कम करके देने और नीलाम हुआ बंगला वापस दिलाने का झांसा देकर एक रिटायर सीनियर सिटीजन को तीन लोगों ने 59 लाख रुपए का चूना लगाया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में येरवडा के एक 59 वर्षीय नागरिक ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने गोरख तनपुरे (40), विशाल पवार (35, दोनों नि. पुणे), गगन केशव रहांडगले (38, नागपुर) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना कल्याणीनगर में अक्टूबर 2021 से अब तक हुई है.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रिटायर है और उनका बेटा अच्छी वेतन वाली नौकरी करता है. उन्होंने कल्याणीनगर का बंगला खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक से 4 करोड़ का कर्ज लिया था. लेकिन कोरोना काल में उनका हाउसिंग लोन का किश्त जमा नहीं हो पाया. इसलिए बैंक ने उनके बंगले की नीलामी करने का नोटिस भेजा था. गोरख तनपुरे व विशाल पवार ने गगन रहांडगले को सहकार मंत्री बालासाहेब पाटिल का सचिव होने की झूठी बात बताकर पहचान कराई.

 

उसने बैंक के हाउसिंग लोन कम करके देने और उनकी नीलाम हुए घर को वापस दिलाने की
बात कहकर उनसे समय समय पर अलग अलग वजह बताकर अलग अलग एकाउंट में आरटीजीएस करने के लिए कहा.
शिकायतकर्ता ने कल्याणी नगर ब्रांच के बैंक एकाउंट से कुल 59 लाख रुपए निकाल कर दिए.
इसके बावजूद उनका एक भी काम नहीं किया गया. उनका नीलाम हुआ बंगला वापस नहीं मिला.
इसलिए उन्होंने दिए गए पैसे वापस मांगे. लेकिन पैसे वापस करने में टालमटोल की गई.
इसके बाद वे पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज करा दी.
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र आलेकर मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Yerwada Police Station – Fraud of 59 lakhs by claiming to be Secretary of Cooperation Minister, case registered against three

 

इसे भी पढ़ें

 

पुणे क्राइम न्यूज़ : हडपसर पुलिस स्टेशन – Ather Energy का डीलरशिप देने के नाम पर 21 लाख की ठगी

पुणे क्राइम न्यूज : खड़क पुलिस स्टेशन – एक थाली पर एक थाली फ्री ऑफर से महिला को लगाया २ लाख का चूना

राज्य के 11 वरिष्ठ IPS पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन देकर ट्रांसफर; IPS सुरेश मेकला, राजकुमार वटकर, कृष्ण प्रकाश, निखिल गुप्ता, रवींद्र सिंघल, सुखविंदर सिंह शामिल