Pune Crime | एकतरफा प्यार में गंज पेठ में सरेआम जान से मारने की धमकी!

पुणे : Pune Crime | एकतरफा प्यार (One Sided Love) में एक महिला का पीछा करनेवाले का विरोध करने पर सरेआम रोककर जान से मारने की धमकी देने की घटना  (Pune Crime) सामने आई है।

 

कैलास उर्फ राजू बजरंग कांबले (Kailas alias Raju Bajrang Kamble) (उम्र 50, नि. पीएमसी कॉलोनी, महात्मा फुले पेठ) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

 

इस मामले में पद्मावती (Padmavati) में रहनेवाली एक 37 वर्षीय महिला ने खडक पुलिस थाने (Khadak Police Station) में शिकायत दी है। पिछले 4 साल से 17 फरवरी तक कैलास कांबले इस महिला को परेशान कर रहा था। इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी हमेशा महिला का पीछा करता था (Pune Crime)। उसे नौकरी दिलाने की बात कह कर उसके करीब आने की कोशिश करता था। जब वह बाहर जाती थी तो उसका रास्ता रोककर पूछता- तुम कहाँ जा रही हो, मैं तुम्हारे साथ चलूं क्या? महिला मना कर के आगे निकल जाती थी फिर भी वह उसका पीछा करता था। तुम मुझे अच्छी लगती हो, हम घूमने जाएं, ऐसा कहता था।

 

महिला गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे गंज पेठ के स्वामी समर्थ मठ (Swami Samarth Math, Ganj Peth) के पास से जा रही थी तभी कैलास कांबले ने उसका रास्ता रोका। उसने महिला से कहा कि मैं तुम्हारे साथ आऊं क्या, मुझे तुम बहुत अच्छी लगती हो। तब महिला ने कहा कि मां और भाई को फोन लगा रही है।

 

उसके बाद आरोपी ने कहा कि फोन लगा कर तो देख, तुझे मार डालूंगा और दोनों की फोटो वायरल कर दूंगा, ऐसी धमकी दी। इस घटना से घबरा कर महिला पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने कैलास कांबले को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक म्हस्के (Assistant Police Inspector Mhaske) कर रहे हैं।

 

 

Pune Bar Association Elections | पुणे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर एड. पांडुरंग थोरवे; उपाध्यक्ष पद पर एड. विवेक भरगुडे और एड लक्ष्मण येले-पाटिल

Pune NCP | पुणे शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनी ‘यू टर्न पार्टी’