Pune Crime | फ्लैट धारक के साथ विश्वासघात! ओम तिरुपती डेवलपर्स के सागर अग्रवाल, इराण्णा रायचुरकर, संतोष तरस और ओमप्रकाश अग्रवाल पर मामला दर्ज, जानें मामला

पुणे/पिंपरी: Pune Crime |  तय अनुसार सुविधा न देकर फ्लैट धारक (flat holder) के साथ विश्वासघात करने के मामले में चार बिल्डर (Builders in Pune)  के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR) किया गया है। यह घटना देहुरोड पुलिस थाने (Dehurod Police Station) की सीमा में मामुर्डी स्थित मॉजिया एवेन्यू सोसायटी, साईनगर (Majia Avenue Society, Sainagar mamurdi) में हुई है। आरोपी पर महाराष्ट्र ओनरशिप फ्लैट एक्ट (Maharashtra Ownership Flat Act) के अनुसार मामला दर्ज (Pune Crime) किया गया है।

ओम तिरुपती डेवलपर्स के पार्टनर सागर ओमप्रकाश अग्रवाल, इरण्णा कृष्णाप्पा रायचुरकर, संतोष प्रभाकर तरस, ओमप्रकाश हरिचंद्र अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में सिद्दीकी इस्माइल शेख (उम्र 34, नि. मॉजिया एवेन्यू सोसायटी, साई नगर, मामुर्डी) ने देहूरोड पुलिस थाने में शिकायत दी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने ओम तिरुपती डेवलपर्स के मॉजिया एवेन्यू सोसायटी में फ्लैट लिया है। आरोपी बिल्डर ने शिकायतकर्ता को फ्लैट का पजेशन देना, समय पर काम पूरा न करना, नक्शा न देना, पजेशन से पहले का खर्चा न भरना, सोसायटी रजिस्ट्रेशन करना, एग्रीमेंट के अनुसार सुविधा न देना, पार्किंग की सुविधा न देना, बिना सहमति के निर्माण करना ऐसी कई तरह की ठगी कर शिकायतकर्ता के साथ विश्वासघात (Pune Crime) किया है। साथ ही आर्थिक नुकसान करने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है। आगे की जांच देहूरोड पुलिस कर रही है।

Pune Crime | एकतरफा प्यार में गंज पेठ में सरेआम जान से मारने की धमकी!

Pune NCP | पुणे शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनी ‘यू टर्न पार्टी’

Pune Bar Association Elections | पुणे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर एड. पांडुरंग थोरवे; उपाध्यक्ष पद पर एड. विवेक भरगुडे और एड लक्ष्मण येले-पाटिल

Anti Corruption Bureau (ACB) Pune | पुणे के पुलिस कर्मचारी को 5 हजार रुपये  रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथों पकड़ा