Pune Crime | पुणे के विमाननगर के पास पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ लूट; परिसर में मची खलबली 

पुणे (Pune news), 14 अगस्त : पेट्रोल भरने के लिए पेट्रोल पंप पर आये दो लोगों दवारा  कोयते से धमकाकर (Pune Crime) कर्मचारी की जेब से 16 हज़ार रुपए  लूटने की घटना (Pune Crime) विमाननगर पुलिस स्टेशन (Vimannagar Police Station) सीमा में घटी है।  यह घटना लोहगांव धनोरी रोड (Lohgaon Dhanori Road) के साठे पेट्रोल पंप पर घटी है।

 

इस मामले में अतिश वैजनाथ कांबले (Atisha Vaijnath Kamble) (उम्र 21 वर्ष, नि – वड़गांव शिंदे, लोहगांव ) ने शिकायत दर्ज कराई है।

कांबले साठे पेट्रोल पंप (Sathe Petrol Pump) पर काम करता है।  गुरुवार को सफ़ेद रंग की एक्टिवा पर दो युवक पेट्रोल पंप पर आये।  उन्होंने 400 रुपए का पेट्रोल भरवाया।  उनसे जब पैसे मांगे गए तो एक आरोपी ने ऑनलाइन पेमेंट (online payment) की सुविधा को लेकर पूछा। जबकि दूसरा थोड़ी दूर जाकर खड़ा था।

वह  शर्ट के अंदर छिपा कर रखा कोयता निकाल कर कांबले के पास आया और कहा कि तुम्हारे पास जितना कैश है निकाल दो।  इसके बाद जेब में हाथ डालकर 16 हज़ार रुपए कैश जबरन छीनकर फरार हो गए।  विमाननगर पुलिस (Vimannagar Police) मामले की जांच कर रही है।

 

——————————————————————————————————————————

 

Pune Crime | अमेरिकन कंपनी के साथ ठगी मामले में पैकस्पेस एंटरप्राइजेज के हार्दिक ओसवाल, दीपक सुतार और प्रदीप तांगड़े के खिलाफ केस दर्ज

पुणे (Pune News),14 अगस्त : Pune Crime | अमेरिका के न्यूयॉर्क के न्यूयॉर्क पैकेजिंग आईआई एलएलसी कंपनी (New York Packaging II L L CCompany) के पेपर बैग और हैंग ग्लव्स सप्लाई के लिए एडवांस रकम लेकर माल की सप्लाई नहीं करके 3 करोड़ रुपए की ठगी (Fraud) की गई।  इस मामले में पुणे (Pune Crime) के नरहे में पैकस्पेस  एंटरप्राइजेज   कंपनी (Packspace Enterprises Company) के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  इस मामले में हार्दिक ओसवाल (Hardik Oswal), दीपक सुतार (Deepak Sutar) और प्रदीप तांगड़े (Pradeep Tande) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

Dr. Narendra Dabholkar Case | दाभोलकर की हत्या का मुख्य आरोपी कब पकड़ा जाएगा ? अंनिस का सरकार से सवाल

Pune Crime | पुणे के खराड़ी में युवती को ‘क्या माल है’ कहकर छेड़छाड़, चंदननगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया