Pune Crime | अमेरिकन कंपनी के साथ ठगी मामले में पैकस्पेस एंटरप्राइजेज के हार्दिक ओसवाल, दीपक सुतार और प्रदीप तांगड़े के खिलाफ केस दर्ज 

पुणे (Pune News),14 अगस्त : Pune Crime | अमेरिका के न्यूयॉर्क के न्यूयॉर्क पैकेजिंग आईआई एलएलसी कंपनी (New York Packaging II L L CCompany) के पेपर बैग और हैंग ग्लव्स सप्लाई के लिए एडवांस रकम लेकर माल की सप्लाई नहीं करके 3 करोड़ रुपए की ठगी (Fraud) की गई।  इस मामले में पुणे (Pune Crime) के नरहे में पैकस्पेस  एंटरप्राइजेज   कंपनी (Packspace Enterprises Company) के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  इस मामले में हार्दिक ओसवाल (Hardik Oswal), दीपक सुतार (Deepak Sutar) और प्रदीप तांगड़े (Pradeep Tande) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

इस मामले में ऐड. पायल भाविन गड़ा (Payal Bhavin Gada) (उम्र 41 वर्ष, नि – वरली नाका, मुंबई ) ने शिकायत दर्ज कराई है।  सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर देविदास घेवारे (Senior Police Inspector Devidas Gheware) से मिली जानकारी के अनुसार ऐड. पायल गड़ा अमेरिकन कंपनी की भारत में लीगल एडवाइज़र है।  इस कंपनी ने गड़ा को खरीदी-बिक्री को लेकर भी अधिकारी दिया है।  उन्होंने आरोपियों से पेपर बैग और हैंड ग्लव्स का आर्डर दिया था।  पर्चेसिंग आर्डर लेने के बाद आरोपियों ने गड़ा से इसके लिए तीन करोड़ रुपए एडवांस के तौर पर लिए।

लेकिन उन्हें हैंड ग्लव्स नहीं भेजा।  इस संबंध में पूछने पर माल समुंद्री मार्ग से भेजने की बार-बार झूठी बात बताई गई।  आरोपियों दवारा कंपनी के साथ ठगी करने की भनक लगते ही उन्होंने पुलिस (Police) से इसकी शिकायत कर दी।  पुलिस इस शिकायत की जांच की।  इस मामले में पैकस्पेस एंटरप्राइजेज (PackSpace Enterprises) दवारा ठगी करने की बात सही साबित होने पर यह केस दर्ज किया गया।

पुलिस इंस्पेक्टर घेवारे (Police Inspector Gheware) ने बताया कि आरोपियों ने गिरफ़्तारी पूर्व जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है।

 

 

Delta Plus Variant In Mumbai | खतरा बढ़ा ! मुंबई में डेल्टा प्लस से एक की मौत; वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी…

Delta Plus Cases in Maharashtra | विदर्भ में ‘डेल्टा प्लस’ की एंट्री, भद्रावती और अकोला में मिले मरीज