Pune Crime | बिना इजाजत बाजीराव पेशवा की 321 वीं जयंती पर जुलुस ! ब्राम्हण महासंघ के अध्यक्ष समेत 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे (Pune News) – Pune Crime | विश्रामबाग पुलिस (Vishrambag Police) ने ‘श्रीमंत बाजीराव पेशवा’ (Shrimant Bajirao Peshwa) की 321वीं जयंती के अवसर पर ढोल-ताशा के साथ जुलुस (Pune Crime) कर रहे ब्राह्मण संघ (brahmin union) के अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अध्यक्ष आनंद दवे, मनोज तारे, श्रीपाद कुलकर्णी, मयुरेश घाणेकर, विनोद जोशी, मदन सिन्नरकर साथ ही अन्य 20 से 25 पुरुषों और महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कांस्टेबल गणेश तुर्के (Police Constable Ganesh Turke) ने विश्रामबाग पुलिस (Vishrambag Police) में शिकायत दर्ज कराई है।

श्रीमंत बाजीराव पेशवा (Shrimant Bajirao Peshwa) की 321वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को लाल महाल चौक (Lal Mahal Chowk) से शनिवारवाड़ा (Shaniwarwada) तक जुलूस निकाला गया था। शनिवारवाड़ा में कार्यक्रम में महापौर मुरलीधर मोहोल, उप महापौर सुनीता वाडेकर, पूर्व विधायक मेधा कुलकर्णी और भाजपा के कई पदाधिकारी व नगरसेवक मौजूद रहे।

कोरोना के मामले न बढ़ें, इसलिए शहर में 5 या इससे अधिक लोगों का जमावड़ा होना मना है। अब पुलिस (Police) ने कोरोना बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कोई सावधानियां नहीं बरतने का मामला दर्ज किया हैं।

 

 

——————————————————————————————————————————

 

DSK Scam | डीएसके मामले में 1000 पन्नों की फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट पेश

पुणे (Pune News), 20 अगस्त : DSK Scam | छले दो वर्षों से चल रहे बिल्डर दीपक कुलकर्णी (Builder Deepak Kulkarni)  (डीएसके) दवारा जमाकर्ताओं  के साथ की गई ठगी (Fraud) मामले में फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट (forensic audit report) आख़िरकार विशेष न्यायाधीश जयंत राजे (Jayant Raje) की कोर्ट (Court) में पुलिस (Police) ने पेश किया है। करीब एक हज़ार पेज की इस रिपोर्ट में डीएसके (DSK Scam) दवारा 15 वर्षों में किये गए काम का लेखाजोखा दिया  गया है।डीएसके ने रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) के नियमों का उल्लंघन किया है 

 

Pune Crime | पुणे के उद्योजक गायकवाड़ बाप-बेटे को इतने दिनों की पुलिस कस्टडी

Pune Crime | मकोका मामले में फरार गायकवाड़ बाप-बेटे पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया गया गिरफ्तार