Pune Crime | स्कूल में हुई मारपीट का 16 साल बाद लिया बदला; पुणे के युवक को बीच सड़क पर पीटा

पुणे (Pune News) : Pune Crime | स्कूल टाइम की कई मीठी यादें हमारे जेहन में हमेशा रहती हैं। लेकिन स्कूल में हुए अपमान और मारपीट को भुलाया नहीं जा सकता। कई लोग ऐसी बुरी यादों को जिंदगी का हिस्सा समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन पुणे (Pune Crime) के एक युवक ने 16 साल बाद स्कूल में हुए मारपीट (Beating) का बदला लिया है। आरोपी सड़क पर शिकायतकर्ता के पास पहुंचा और कहा कि हम दोनों एक ही स्कूल (School) में थे। तुम मुझे हमेशा पीटते थे ऐसा कहते हुए उसे बहुत पीटा। पीड़ित ने चतुश्रृंगी थाने (Chatushringi Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

 

33 वर्षीय अमोल अंकुश कांबले (Ankush Kamble) के साथ मारपीट हुई है। विक्की शिरतर (Vicky Shirtar) और उसके अज्ञात दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी विक्की ने दोस्त की मदद से कांबले को जबरन पीटा। हैरान कर देने वाली घटना औंध इलाके के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) के सामने हुई।

 

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक आरोपी अमोल कांबले 24 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे घर जा रहा था। इसी बीच आरोपी विक्की एक दोस्त के साथ दोपहिया वाहन पर वहां आ गया। यहां आने के बाद आरोपी ने पूछा, ”क्या आप मुझे जानते हैं?”। इस पर अमोल ने कहा कि हम दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और एक ही क्लास में। पहचान होने के बाद आरोपी विक्की (Pune Crime) ने गाली-गलौज करते हुए कहा, ”जब मैं स्कूल में था तो तुम मुझे बहुत पीटते थे, अब मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा।”

 

आरोपी यहीं नहीं रुके, बल्कि अमोल को डंडों से पीटने लगे। इसके बाद शिकायतकर्ता कांबले घर चला गया। आरोपी शिरतर और उसका दोस्त कांबले के घर में घुस गया और उसकी आंखों, पीठ और हाथों पर बल्ले से वार कर घायल कर दिया। इस मामले में घायल अमोल कांबले ने आरोपी विक्की और उसके अज्ञात दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस (Police) घटना की आगे जांच कर रही है।

 

Pune Police Crime Branch | दुकान से महंगे सिगरेट के पैकेट चोरी करनेवाले को क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार