Pune Crime | पुणे में तेज़  गति से जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त ; दोनों पैर से फंस गए नाबालिग चालक को मुक्त कराया गया 

पुणे : Pune Crime | तेज़ गति से जा रही आलीशान बीएमडब्लू (BMW) कार ने सुबह के वक़्त म्हात्रे पुल (Mhatre bridge) के पास डी पी रोड के डिवाइडर से टकरा गई।  आलिशान गाडी की सुविधा की वजह से समय पर कार का एयरबैग खुल गया और चालक के साथ उसके बगल में बैठे व्यक्ति की जान बच गई।  लेकिन यह टक्कर जबर्दस्त थी कि इस कार का पूरा इंजन अंदर घुस गया और वह नाबालिग चालक के पैर में फंस गया था।  फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के जवानों ने गाड़ी के सामने के हिस्से को काटकर लड़के को बाहर निकाला।  इस गाड़ी में सवार दो 17 वर्षीय लड़कों को प्राइवेट हॉस्पिटल (Private Hospital) में भर्ती (Pune Crime) कराया गया है।

 

फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) से मिली जानकारी के अनुसार एक आलिशान कार से दो 17 वर्षीय लड़के सुबह ढाई  बजे तेज़ गति से डी पी रोड से म्हात्रे पुल (Mhatre bridge) आ रहे थे।  कार की गति तेज़ होने की वजह से चालक का नियंत्रण छूट गया और कार डिवाइडर जा टकराई।  यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि आलिशान कार का इंजन अंदर घुस गया।  लेकिन एयरबैग (Airbag) की वजह से कार में सवार दोनों नाबालिग लड़के की जान बच गई।  लेकिन चालक लड़के का दोनों पैर फंस गया था।

फायर ब्रिगेड को सुबह ढाई बजे इस घटना की जानकारी मिली।  इसके बाद एरंडवणा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी रवाना हई।  फायर ब्रिगेड अधिकारी जगताप (Fire Brigade Officer Jagtap) व उनके सहकर्मियों ने प्रेडर व कटर की मदद से कार के इंजन का पार्ट काटा। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर नाबालिग लड़के को कार से बाहर निकाला गया।

 

 

Pune Crime  | पुणे के प्रसिद्ध अभिनेता अनिकेत विश्वासराव के खिलाफ पत्नी और अभिनेत्री स्नेहा ने पारिवारिक हिंसा और मारपीट का केस दर्ज कराया 

Pune Crime | पुणे के येवलेवाड़ी में हुक्का गोदाम पर पुलिस का छापा ; 22 लाख का माल जब्त