Pune Crime | पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में युवक पर गिरोह ने तलवार से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए घर में घुसकर गिरोह ने युवक पर तलवार से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. घर के लोगों के साथ मारपीट कर जख्मी करने की घटना घोरपडी गांव में हुई. (Pune Crime)

 

इस मामले में राज पप्पू राजपूत (34, पंचशीलनगर, घोरपडी गांव) ने मुंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर शिवराज सोनवणे, विनेश धिवार (19) तुषार गायकवाड (24), सुमित गायकवाड (28), राहुल गाकयवाड (25), संजय परदेशी व अन्य 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इनमें से पुलिस ने विनेश धिवार को गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Crime)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत व उसका दोस्त सिद्धार्थ तुपधर सोमवार
की रात साढ़े 11 बजे घर में खाना खा रहे थे.
इसी दौरान आरोपी उनके घर में घुसे और कहा कि तुम पुलिस के मुखबिर हो. आज तुम्हारा पक्का मर्डर करूंगा.
इस तरह की धमकी देकर शिवराज सोनवणे ने अपने पास के तलवार से राज के सिर पर हमला किया.
इस हमले में वह बच गया तो अन्य आरोपियों ने हाथ के तलवार व लोहे की पाइप से हंगामा करते हुए बस्ती में दहशत पैदा की.
शिकायतकर्ता की मौसी आशा के घर के दरवाजे पर पाइप से मारकर कहा कि आज राज का मर्डर करूंगा.
दरवाजे पर कांच की बोतल तोड़ी.
संजय परदेशी ने मौसी के मुंह पर मुक्का मारकर जख्मी कर दिया.
विनेश धिवार ने उसकी बहन को धक्का देकर जख्मी किया. पुलिस सब इंस्पेक्टर बिनवडे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | Suspecting that he was a police tipper, the gang tried to kill the young man by stabbing him with a sword

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | व्यवसायी का अपहरण कर डेढ़ लाख की फिरौती वसूलने वाले दो लोगों को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया

Warina Hussain | इस दिवाली वरीना हुसैन बनी डिज़ाइनर, बनाया अपना डेनिम लेहंगा

Pune Crime | येरवडा में पुराने विवाद को लेकर दरबार बेकरी के पास रहने वाले युवक की हत्या