Pune Crime | मेडिकल के स्टूडेंट को लूटने के बाद नग्न वीडियो बनाने वाले 3 लोग गिरफ्तार

बारामती : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | बारामती के सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एक विद्यार्थी की बेरहमी से पिटाई कर उसकी जेब से 15 हजार रुपए लूटकर उसका नग्न वीडियो बनाया गया. साथ ही जबरदस्ती एटीएम ले जाकर उससे पैसे निकलवाए. इस मामले में बारामती तालुका पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. (Pune Crime)

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल धोंडीबा हुगाडे (23, नि. पाहुणेवाडी, ता. बारामती), सुमित किशोर पवार (24, नि. बांदलवाडी, ता. बारामती), भूषण भास्कर रणसिंह (20, नि. मार्केट यार्ड, बारामती) है. यह घटना रविवार 4 दिसंबर की शाम हुई थी.पुलिस इंस्पेक्टर प्रभाकर मोरे व सहायक पुलिस इंस्पेक्टर राहुल घुगे ने यह जानकारी दी.

 

क्या है मामला

विद्यार्थी (21) सरकारी मेडिकल कॉलेज के सेकंड ईयर में पढ़ता है. वह होस्टल में रहता है. रविवार 4 दिसंबर की शाम विद्यार्थी बारामती के एक मॉल में खरीदारी कर बाइक से होस्टल के लिए निकला था. कुछ दूरी पर लुटेरों ने उसे रोककर गाली गलौज कर धमकाते हुए जेब से 15 हजार रुपए निकाल लिए.

 

इसके बाद लुटेरों के अन्य दो साथी वहां पहुंचे. उन्होंने विद्यार्थी को जान से मारने की धमकी देकर बाइक पर बिठाकर गोरड हॉस्पिटल के पास गन्ने के खेत में लेकर गए. यहां पर फिर से उसके साथ मारपीट की गई. इसमें विद्यार्थी का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया. लुटेरे ने विद्यार्थी को निवस्त्र कर उसका वीडियो बनाया. यह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रात साढ़े आठ बजे एक बैंक के एटीएम सेंटर में लेकर गए. यहां पर विद्यार्थी को धमकाकर उसके डेबिट कार्ड का पासवर्ड लेकर 14 हजार 500 रुपए निकाल लिया और फिर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी गणेश इंगले घटनास्थल पर पहुंचे थे.

 

 

 

Web Title : – Pune Crime | three arrested for robbing and taking nude video of a medical college student pune baramati crime news

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune News | केंद्र सरकार वक्फ अधिनियम के बारे में झूठे प्रचार का खंडन करे, ऑडिट रिपोर्ट राज्य विधानसभाओं में प्रस्तुत की जानी चाहिए

Salman Khan | सलमान खान ने फ्रेडी अभिनेता सज्जाद डेलाफ्रूज की तुलना प्रतिष्ठित शोले के गब्बर सिंह से करते हुए कही यह बड़ी बात

Punit Balan | युवा उद्यमी पुनीत बालन का भारतीय सेना द्वारा विशेष सम्मान; उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू के हाथों प्रदान