Pune Crime | पुणे के तलवडे में दो बेटियां होने के कारण विवाहिता को दी गई यातना; यातना से तंग आकर की आत्महत्या 

पिंपरी (Pimpri News) : दो बेटियां होने और साढ़े तीन साल पति से दूर रखकर विवाहिता को प्रताड़ित (Harassed) किया गया।  इस प्रताड़ना (Pune Crime) से तंग आकर विवाहिता ने आत्महत्या (Suicide) कर ली।  आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  यह घटना जून 2019 से 11 अक्टूबर 2021 के बीच रुपिनगर, तलवडे (Pune Crime) और हुनसनाल तालुका हुमनाबाद, जिला – बिदर, कर्नाटक में हुई।

इस मामले में पुलिस (Police) ने संजय शंकर भाईकट्टे (Sanjay Shankar Bhaikatte), सविता महादेव मोरे (Savita Mahadev More), हारूबाई तानाजी बोडके (Harubai Tanaji Bodke), पारूबाई सचिन सुरवसे (Parubai Sachin Survase) के खिलाफ केस दर्ज किया है।  इस मामले में  संजय शंकर भाईकट्टे को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।  इस मामले में लक्ष्मण देवाप्पा कांबले (उम्र 50, नि – बिदर, कर्नाटक ) ने चिखली पुलिस स्टेशन (Chikhali Police Station) में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की 22 वर्षीय बेटी जब ससुराल में थी तब उसे प्रताड़ित किया गया।  फ्लैट खरीदने के लिए मायके से पांच लाख रुपए लाने की मांग की गई। दो बेटियां होने के कारण पति से करीब साढ़े तीन साल दूर रखा गया।  उसे शारीरिक और मानसिक यातना (Pune Crime) देकर आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाया गया।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के बिबवेवाड़ी में 14 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी लड़की की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार ; पुलिस ने 12 घंटे में हत्यारों को पकड़ा

Pune Crime | शॉकिंग ! पुणे के मिलिट्री इंटेलिजेंस ट्रेनिंग स्कूल में आई 43 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल महिला ने की आत्महत्या, मची खलबली