Pune Crime | पुणे में दही हांडी उत्सव में डांस कर रहे युवक पर हथियार से हमला, हवा में फायरिंग

पुणे : पुणे सामाचर ऑनलाइन – Pune Crime | दही हांडी उत्सव में गाने की धुन पर डांस के दौरान पुराने विवाद में एक गिरोह ने एक युवक पर पालघन से हमला किया. गिरोह के बदमाश यही पर नहीं रुके. एक ने हवा में फायरिंग कर दहशत पैदा की. यह घटना शुक्रवार की रात साढ़े सात बजे वडगांव धायरी परिसर में हुई. इस मामले में सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में देर रात तक केस दर्ज करने का काम चल रहा था. (Pune Crime)

 

इस घटना में जख्मी हुए युवक का नाम शुभम जयराज मोरे (नि. महादेव नगर, वडगांव धायरी) है. इस मामले में सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करने का काम शुक्रवार देर रात तक जारी था. जबकि ओंकार लोहकरे ने हवा में फायरिंग की थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वडगांव महादेव नगर के वेताल मित्र मंडल की तरफ से शुक्रवार की शाम दही हांडी उत्सव का आयोजन किया गया था.

 

इस दौरान शुभम मोरे वहां अपने दोस्तों के साथ गाने पर डांस कर रहा था. इस दौरान संदिग्ध आरोपी चेतन ढेगे, ओंकार लोहकरे, अनुराग चांदणे, ज्ञानेश्वर जाधव, बाला धेबे, साहिल उघडे, वैभव साबले व सात से आठ मित्र आए. उन्होंने पुराने विवाद को मन में रखकर मोरे के साथ मारपीट की शुरुआत की. इस दौरान आरोपी लोहकरे ने अपनी पिस्तौली निकालकर फायरिंग की. जबकि चेतन ढेबे ने मोरे की गर्दन पर पालघन से हमला किया. घटना में मोरे गंभीर रुप से जख्मी हो गया. (Pune Crime)

 

इस बीच आरोपी ने हवा में फायरिंग कर, हथियार लहराते हुए दहशत पैदा की. इसके बाद वे चले गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर सिंहगढ़ रोड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मोरे को तत्काल ससून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस दौरान सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश संखे, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद वाघमारे के साथ अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी पहुंचे. पुलिस ने बाला ढेबे का पीछा कर उसे कस्टडी में लिया है.

 

Web Title :- Pune Crime | two groups fired knifed at dahihandi festival incident at vadgaon budruk on sinhagad road

 

इसे भी पढ़ें

 

Police Inspector Suspended | शातिर अपराधी को मदद करना पड़ा महंगा, पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित

 

Irrigation Scam | सिंचाई घोटाला मामले में इस अधिकारी की एंट्री, लगाया गंभीर आरोप, कहा – पिछले 10 वर्षो में घोटाले की जांच नहीं हुई

 

Pune Crime | नो एंट्री से आने पर रोके जाने को लेकर मारपीट कर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने की ट्रैफिक पुलिस को धमकी