Pune Crime | तुम पाकिस्तानी हो, तुम्हारा वीडियो कैसे वायरल करती हूं देखो, महिला ने नस काटने का डर दिखाकर दी धमकी

file photo
पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | एक ही सोसायटी में रहने वाली महिला को दूसरी महिला ने कहा, तुम पाकिस्तानी हो, इन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए, तुम और तुम्हारी बेटी का नहाने का वीडियो कैसे वायरल करती हूं देखो. इस तरह की बात कहकर नस काटने का डर दिखाकर धमकी देने की घटना सामने आई है. (Pune Crime)
इस मामले में महंमदवाडी में रहने वाली 45 वर्षीय महिला ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर उनकी सोसायटी में रहने वाली एक महिला पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता और आरोपी अगल बगल में रहते है.
आरोपी महिला शराब पीकर आई. उसने शिकायतकर्ता से कहा कि तुम पाकिस्तानी हो, तुम्हारे 10 पति होते है.
तुम यहां रैकेट चलाती हो. तुम सबका पासपोर्ट ले लेना चाहिए. इन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए.
यह बात वह उसे और उसके पति को बार बार बोलती थी.
टेरेस पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर शिकायतकर्ता से कहा कि तुम्हें और तुम्हारी बेटी का नहाने व बाथरुम जाने,
तुम्हारे कपड़े बदलने का वीडियो देखो कैसे वायरल करती हूं.
इस तरह की धमकी दी. साथ ही उसकी बेटी को भगाने की बात कहते हुए बार बार नस काटने का
डर दिखाकर शिकायतकर्ता के खिलाफ पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर बार बार
शिकायतकर्ता के चरित्र को लेकर अश्लील बात बोलकर उन्हें शर्मिंदा किया.
इस मामले में केस दर्ज किया गया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर साठे मामले की जांच कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime | “You are Pakistani, see how your videos go viral”; The woman threatened to cut the vein
Pune CP Ritesh Kumar | रितेश कुमार ने स्वीकार किया पुणे पुलिस कमिश्नर का कार्यभार