पुणे : गणेशोत्सव चंदा के नाम पर तड़ीपार मांग रहे रंगदारी, पुलिस बेखबर

पुणे :  समाचार ऑनलाइन
गुणवंती परस्ते
पुणे में गणेशोत्सव के लिए चंदा के नाम पर तड़ीपार द्वारा रंगदारी मांगा जा रहा है। पीड़ितों द्वारा शिकायत करने के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी हुई है। खडक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक साल से तड़ीपार किया गया बदमाश गणेशोत्सव चंदा के नाम पर लोगों को डरा धमकाकर रंगदारी मांग रहा है। पुलिस की नाक के नीचे वह पुणे में आ जाता है और पुलिस को कानों कान खबर नहीं होती है। शिकायत करने पर पुलिस महज एनसी केस दर्ज कर शिकायतकर्ता को समझा बुझाकर घर भेज देती है, पर पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नहीं करती है।
[amazon_link asins=’B079YJQ869,B078FZJD5F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b80a2954-b2ad-11e8-a20c-3d5e5dc54505′]
पुणे में गणेशोत्सव के दौरान बदमाशों की चांदी ही चांदी हो जाती है, क्योंकि वे चंदा मांगने की आड़ में लोगों को जान से मारने की धमकी देकर हजारो-लाखों रुपए की मांग करते हैं। ऐसे में बेचारे पुणेकर करे भी तो क्या करें, वह चुपचाप जुल्म सहन करती हुई नजर आ रही है। इन तड़ीपारों में कुछ ऐसे भी तड़ीपार हैं, जो पुलिस के खबरी होने का पूरा-पूरा फायदा उठाते हैं और लोगों को दिनदहाड़े मारपीट कर पैसे वसूलते हैं।
सूत्रों की मानें तो तड़ीपार पुलिस के खास खबरी होने के वजह से पुलिस किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करते हैं, हालांकि यह तो पुलिस को भी पता है कि उनके इलाके में तड़ीपार आकर चले जाते हैं। दहीहांडी उत्सव के समय भी ऐसे कुछ मामले उजागर हुए थे, जिसमें बदमाशों द्वारा चंदा के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी। त्यौहारों में चंदा मांगने के नाम पर रंगदारी मांगने की घटनाएं पुणे में दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पर पुलिस के सामने जाने से लोग कतराते और घबराते हैं, इसलिए पुलिस में शिकायत भी नहीं करते। लोगों को भी पता है कि शिकायत करने पर सिर्फ आश्वासन मिलेगा।
[amazon_link asins=’B078TL3KR6,B07675R45Z’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cfb4a98f-b2ad-11e8-960d-95c1d626a010′]
अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर एक पीड़ित ने बताया कि 15 दिनों से एक बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देकर दहीहांडी और गणेशोत्सव के नाम पर पैसे मांग रहा है। दहीहांडी में चंदा नहीं देने पर बदमाश द्वारा मारपीट भी की गई और गणेशोत्सव के लिए एक लाख रुपए चंदा नहीं तो तुझे जान से मार दूंगा, ऐसी धमकी दी गई। ऐसे बहुत से पीड़ित हैं, जिनके साथ राह चलते मारपीट कर चंदा के नाम पर पैसा वसूल किया जा रहा है। शहर में ऐसे बहुत से पीड़ित हैं जो तड़ीपार द्वारा प्रताड़ित किए जाते हैं। बदमाशों के डर से और परिवार की सलामती की वजह से चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस शायद बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रही है, उसके बाद कार्रवाई करेगी। तब तक पुणेकरों को डर के साये में जीना होगा और चंदा के नाम पर रंगदारी देना पड़ेगा।
[amazon_link asins=’B06Y5P68KC,B075JC1RC2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d9821f35-b2ad-11e8-a716-c3d718d226f9′]