Pune | पुणे की डॉ. विद्या अवसरे को विज्ञान व तकनीक क्षेत्र का इन्सा टीचर अवार्ड 

पुणे (Pune News) : Pune | भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (Indian National Academy of Sciences) की तरफ से स. प. कॉलेज (S.P College) की रसायन शास्त्र विभाग (Department of Chemistry) की प्रमुख डॉ. विद्या अवसरे (Dr. Vidya Avasare) को इन्सा टीचर अवार्ड 2021 (INSA Teacher Award 2021) देने की घोषणा की गई है।  पुरस्कार के तौर पर 50 हज़ार रुपए कैश और शिक्षा संबंधी पुस्तक खरीदने के लिए 20 हज़ार रुपए की राशि दी (Pune) जाएगी।

 

डॉ. विद्या अवसरे (Dr. Vidya Avsare) दवारा  विज्ञान (Science) व तकनीक ( Technology) के क्षेत्र में किये गए काम का संज्ञान लेते हुए उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।  विज्ञान विषय की पढ़ाई में उन्होंने आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया।  आगे भी वह इसी तरह से काम करेगी।  यह उम्मीद इंडियन नेशनल साइंस अकादमी (Indian National Science Academy) की अध्यक्ष चंद्रिमा शाह (President Chandrima Shah) ने व्यक्त की है।

 

पुरस्कार की घोषणा पर अवसरे ने बताया की सासवड से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University) के रसायन शास्त्र विभाग (Chemistry Department) से एमएससी की डिग्री की।  इसके बाद नौकरी करते हुए मुंबई (Mumbai) के आईआईटी (IIT) से पीएचडी की।  पिछले 25 वर्षों से मैं शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हूं।

 

शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र के रिसर्च में दिए गए योगदान के कारण और शिक्षक व विधार्थियों के लिए चलाये गए नए कार्यक्रमों का संज्ञान लेते हुए इस पुरस्कार की घोषणा की गई है।  फ़िलहाल मैं पुणे यूनिवर्सिटी के स्टडी मंडल (Pune University Study Board) की सदस्य हूं।

 

Pune Navratri 2021 | पुणे में नवरात्रि उत्सव में डांडिया, गरबा और शोभायात्रा को अनुमति नहीं; मनपा आयुक्त का आदेश

Pune | शहर में कोरोना  वैक्सीनेशन  के सभी सेंटर गुरुवार को बंद