Pune Fire News | कसबा पेठ के पुराने लकड़ी के वाडा में लगी आग

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – कसबा पेठ के पुराने लकड़ी के वाड़ा में सुबह सुबह आग लग गई. फायर बिग्रेड के जवानों ने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया. वाडा बंद होने की वजह से गंभीर दुर्घटना टल गई. कसबा पेठ के शनिवारवाडा परिसर में पेशवे कालीन मोटे मंगल कार्यालय के पास पुराना महाजन वाडा है.

पिछले २० से २५ वर्ष से यह वाडा ऐसे ही छोड़ दिया गया है. इस तीन मंजिली वाडा में सुबह साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई. पूरे वाडा में आग फैलने के बाद इसकी जानकारी फायर बिग्रेड को मिली. लकड़ी का वाडा होने के कारण आग ने जल्द ही रौद्र रुप धारण कर लिया था. फायर बिग्रेड की ६ गाड़ियां, टैंकर घटनास्थल पर पहुंची. जवानों ने पानी का छिड़काव कर आग को बुझाने का प्रयास किया.

लेकिन, आग पहले की काफी भड़क चुकी थी. पूरे वाडा में आग फैलने से इस आग में पूरा वाडा जलकर खाक हो गया. वाडा पूरी तरह काली हो गई है. आग कैसे लगी यह अब तक पता नहीं चल पाया है.