Pune Pimpri Chinchwad Crime News | गाली गलौज नहीं करने के लिए कहने पर हमला

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन –होटल के बिल को लेकर गाली गलौज करने पर रोकते हुए कहा गया कि गाली गलौज नहीं करे, यहां महिला है. इस बात से नाराज होकर तीन लोगों ने बीयर की बोतल से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुंढवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. यह घटना शुक्रवार 8 दिसंबर की रात 11 बजे धायरकर बस्ती के होटल बजुका में हुई.

इस मामले में भैरवनाथ बाबूराव सालुंखे (उम्र-36, नि. धायरकर बस्ती, मुंढवा रोड, मुंढवा) ने मुंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने मंगेश तांबे, अक्षय गागडे, गोट्या (पूरा नाम पता मालूम नहीं) के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 336, 352, 504, 506, 427, 34 के साथ क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों और शिकायतकर्ता की आपस में पहचान है. शुक्रवार की रात शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ होटल बजुका में खाना खाने के लिए गए थे. इसी दौरान आरोपियों में बिल देने को लेकर आपस में विवाद चल रहा था.

इस विवाद में गाली गलौज करने पर शिकायतकर्ता ने कहा कि गाली गलौज नहीं करे, यहां लेडिज है. इस बात से भड़के आरोपियों ने खाली बीयर की बोतल तोड़कर शिकायतकर्ता पर तीन बार हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. साथ ही हाथ में टूटी हुई बोतल हवा में लहराकर हंगामा कर होटल के ग्राहकों व कर्मचारियों को धमकाकर दहशत पैदा की. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक महानोर कर रहे है.