पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – बुलढाणा के अपने गांव जाने के लिए बस के इंतजार में खड़े युवक को जबरन ‘काला पीला’ जुआ खेलने के लिए ले जाकर उससे जबरन ऑनलाइन 35 हजार रुपए ट्रांसफर कराने की घटना सामने आई है. यह घटना रविवार की रात पौने 9 से सवा 9 बजे के दौरान खराडी बाइपास रोड में हुई.इसे लेकर किशोर एकनाथ खंडागले (उम्र-31, नि. मैत्री पार्क, सासवड, ता. पुरंदर) ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर चार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता खंडागले अपने गांव जाने के लिए खराडी बाइपास में बस के इंतजार में खड़े थे. इसी दौरान एक आरोपी उनके पास आया और उनसे पहचान की.
वह व्यक्ति शिकायतकर्ता को ‘काला पीला’ जुआ खेलने के लिए जबरन लेकर गया. वहां मौजूद अन्य आरोपियों ने उनसे कहा कि आपने 35 हजार रुपए जीते है. इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि मैंने तो अभी तक खेला भी नहीं है. फिर मैं कैसे जीत गया?इस बात से आरोपियों ने चिढ़कर शिकायतकर्ता से मारपीट की. साथ ही कहा कि तुमसे पैसे लिए बिना तुम्हें जाने नहीं देंगे. यह बोलकर खंडागले ने उसके मोबाइल से जबरन 35 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक वाकडे कर रहे है.