Pune Crime News | पार्ट टाइम जॉब देने के बहाने साढ़े 16 लाख की ठगी, पुणे की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – व्हॉट्सअप और टेलीग्राम पर संपर्क कर प्रीपेड पार्ट टाइम जॉब देने का झांसा देकर 16 लाख 50 हजार 894 रुपए की ठगी की गई है. इस मामले में विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना 2 से 6 सितंबर 2023 के दौरान ऑनलाइन हुई है.

इस मामले में अंजन कुमार (उम्र-48, नि. धानोरी गांव, पुणे) ने विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने 93356XXXXX मोबाइल धारक, टेलीग्राम धारक, विभिन्न बैंक एकाउंट धारक आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 के साथ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात मोबाइल और टेलीग्राम धारक आरोपियों ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया. उन्हें व्हॉट्सअप व टेलीग्राम पर मैसेज भेजा. प्रीपेड पार्ट टाइम जॉब देने का झांसा दिया.

इस काम के लिए उन्हें अलग अलग टास्क दिए गए. टास्क पूरा करने के बाद शुरुआत में कुछ रकम देकर शिकायतकर्ता का विश्वास जीता. लेकिन इसके बाद कहा कि अधिक पैसे चाहिए तो कुछ रकम देनी होगी. यह कहकर शिकायतकर्ता से पैसे जमा कराए.

इसके बाद अलग अलग वजह बताकर शिकायतकर्ता को अलग अलग बैंक एकाउंट में 16 लाख 50 हजार 894 रुपए भरने के लिए कहा. इसके अनुसार उन्होंने पैसे जमा किए. लेकिन इसके बाद अंजन कुमार ने न तो किसी तरह का टास्क दिया और न ही लिए गए पैसे वापस कर ठगी की. मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय भापकर कर रहे है.