पुणे : चंद कमीशन के लिए लूटा कॉसमॉस बैंक के करोड़ो रुपए

पुणे। समाचार ऑनलाइन
कॉसमॉस बैंक में साइबर हमला कर 94 करोड़ों रुपए चुरानेवालों ने चंद कमीशन के लिए यह चोरी की थी। 90 लाख रुपए जैसी बड़ी रकम चुराने के लिए आरोपी को 25 से 30 हजार रुपए कमीशन का लालच दिया गया था। एटीएम से क्लोनिंग के जरिए पैसे निकालने के लिए प्रत्येक आरोपियों को 10 से 15 कार्ड दिए गए थे। यह चोरी के पीछे का मास्टर माइंड एक ही शख्स हो सकता है, पर चोरी करनेवाली गैंग काफी बड़ी है। जिससे पुणे पुलिस तलाश रही है। ज्ञात हो कि क्राइम ब्रांच की साइबर क्राइम सेल की टीम ने इस मामले में अबतक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से पांच लोग के नाम सामने जरुर आए हैं, पर अबतक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। पुलिस उन्हें तलाश रही है, यह पूरी गैंग जैसे ही पुणे पुलिस के हाथ लग गई तो यह साइबर क्राइम डिटेक्शन में एक इतिहास बन जाएगा।
[amazon_link asins=’B078FZJD5F,B079YJQ869′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bbaee4d8-b69a-11e8-aee7-ad6373ab16bd’]
इतनी बड़ी चोरी के प्लानिंग काफी लंबे से चल रही थी और चोरी करनेवाले इस घटना को अंजाम देने के लिए लंबे समय से सक्रिय थे। आरोपियों को भी पूरा अंदाजा था कि उन्हें कॉसमॉस बैंक को लूटना है। देश विदेश की अलग-अलग जगहों पर बैठकर भले ही कॉसमॉस बैंक का सर्वर हैक कर लूटा गया हो, पर डाटा चुरानेवाला मास्टर माइंड एक ही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। बैंक के करोड़ो रुपए चुराने के लिए आरोपियों को कमीशन का लालच देकर यह काम करवाया गया था। 90 लाख रुपए जैसी बड़ी रकम निकालने के लिए गिरफ्तार आरोपी को महज 25 हजार रुपए कमीशन मिला था।
[amazon_link asins=’B06Y5P68KC,B075JC1RC2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ceed09f5-b69a-11e8-b863-f76ab110502d’]
इस मामले में पुलिस ने फहीम महफूज शेख (27) को भिवंडी और फहीम अजीम खान (30) को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है। बैंक से करोड़ो रुपए चुरानेवाले यह आरोपी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है, यह ड्राइवर का काम करते हैं। कार्ड क्लोनिंग के जरिए पैसे निकाले गए हैं। शनिवार और रविवार की छुट्टी का ही दिन खास रुप से चोरी के लिए चुना गया था। बैंक की शनिवार और रविवार को छुट्टी होने की वजह से इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया।
[amazon_link asins=’B07CRGDR8L,B078JVYMV1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e200eb89-b69a-11e8-b2c1-c12b2464296e’]
जिस एटीएस से आरोपियों द्वारा क्लोनिंग के जरिए पैसा निकाला गया था, यह आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। तकनीकी विशेषण के जरिए इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस उपायुक्त ज्योति प्रिया सिंह ने दी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहना उचित नहीं है क्योंकि अभी जांच जारी है।