ज़मीन देने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, चेयरमैन पर केस दर्ज

पुणे/समाचार ऑनलाइन

पुणे के साईरंग डेवलपर्स एंड प्रमोटर्स प्रा. लि. के चेयरमैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि चेयरमैन के.आर. मलिक ने जमीन के बहाने 5 ग्राहकों के करोड़ों रुपए हड़प लिए। पुलिस के अनुसार, साईरंग डेवलपर्स द्वारा फोलेज पार्क प्रोजेक्ट के नाम से प्लाट बेचने संबंधी विज्ञापन दिया गया था। शिकायतकर्ताओं ने 4000 से लेकर 40 हजार स्क्वायर फीट की जमीन बुक करने के लिए लाखों रुपए कंपनी में भरे थे, लेकिन जब इसके बाद भी जमीन नहीं मिली, तो उन्होंने चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
[amazon_link asins=’B00DBVIL7Y’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6b04085b-9cb5-11e8-90e5-8dab54cf75ee’]
प्रांजल अहिरे (28) ने अपनी शिकायत में बताया है कि 4000 स्क्वायर फीट की जमीन के लिए उन्होंने 2012 में 11 लाख 20 हजार रुपए दिए थे,  लेकिन अब तक जमीन नहीं मिली है। वहीं, नरसिमहुलु गुप्ता चेल्लु (56) ने 3000 स्क्वायर फीट जमीन के लिए 16 लाख 20 हजार रुपए जमा किए थे। इसी तरह, योगेश शामराव हुलले (34) ने 2010 में 5000 स्क्वायर फीट जमीन के लिए 4 लाख 50 हजार रुपए जमा किए थे।

अनिल सुधाकर घोंगडे (39) भी बिल्डर की वादाखिलाफी का शिकार हुए। उन्होंने 5000 स्क्वायर फीट जमीन के लिए 4 लाख 50 हजार रुपए जमा किए। प्रकाश पुराणिक (59) ने 2010 में 10 हजार स्क्वायर फीट के लिए 9 लाख 90 हजार और रामलखन बिंदेश्वरी पांडे (68) ने 2011 में 65 लाख 75 हजार रुपए भरे थे। इन सभी शिकायतकर्ताओं को ज़मीन भी नहीं दिखाई गई थी। चतुश्रृंगी पुलिस ने शिकायत के आधार पर चेयरमैन और कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।