Pune Local Train | मुंबई के साथ-साथ पुणे में भी वही नियम; 2 डोज लेने के बाद लोकल में सफर की परमिशन

पुणे (Pune News), 11 अगस्त : Pune Local Train | राज्य सरकार (State government) ने राज्य के  कुछ जिलों में प्रतिबंधों में छूट दी है।  साथ ही 15 अगस्त से मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) भी आम नागरिकों के लिए शुरू की जाएगी ।  इसे देखते हुए पुणे-लोनावला लोकल (Pune-Lonavala Local) और पुणे-दौंड डेमू सफर (Pune-Daund DEMU Safar) के लिए आम नागरिकों को परमिशन दी जाएगी।  लेकिन इसके लिए यात्रियों को वैक्सीन (Vaccine) के दो डोज पुरे होने  चाहिए और दूसरा डोज लेकर 14 दिन बीत गए हो।  इसके लिए यात्रियों (Pune Local Train) को जरूरी फोटोपास  पुलिस दवारा दिया जाएगा।  कहा जा रहा है कि इस संबंध में जल्द कार्यवाही शुरू होगी।

 

पुणे-लोनावला लोकल (Pune Local Train) की दिन में चार फेरिया होगी।  जबकि पुणे-दौंड के बीच दिन में 4 फेरिया होगी।  फ़िलहाल लोकल की फेरिया बढ़ाने को लेकर रेलवे (Railway) ने कोई विचार नहीं किया है।  इस संबंध में किसी की तरफ से भी फेरिया बढ़ाने की मांग नहीं की गई है।  यात्रियों की संख्या देखने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

लोकल से सफर करने वालों को फोटो पास दिया जाएगा।  यह पास देने के बाद ही उन्हें लोकल टिकट (local ticket) दिया जाएगा।  इसके लिए यात्रियों को पुलिस प्रशासन (police administration) के पास आवश्यक डॉक्युमेंट्स के साथ आवेदन करना आवश्यक है।

आवेदन करने के बाद उसकी छटाई करके मापदंड में फिट बैठने वाले यात्रियों को ही पास दिया जाएगा।

 

 

School Reopen | राज्य में 17 अगस्त से स्कूलों में घंटी बजेगी ; गाइडलाइन्स जारी

Agricultural Products | राज्य में दो कॉप शॉप खुलेंगे; कृषि मालों की ब्रांड पैकेजिंग