Pune Lok Sabha Election 2024 | मनसे महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के प्रचार के लिए करेंगे सम्मेलन– राजेंद्र वागस्कर

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Pune Lok Sabha Election 2024 | राज ठाकरे के आदेशानुसार मनसे के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता महायुति के लोकसभा के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के प्रचार के लिए जान लगा देंगे व उनका वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी तरह का प्रयास करेंगे. मनसे के नेता और पुणे लोकसभा प्रभारी राजेंद्र वागस्कर व मनसे शहराध्यक्ष साईनाथ बाबर ने यह भरोसा दिया है. (Pune Lok Sabha Election 2024)
प्रचार की योजना बनाने के लिए भाजपा और मनसे के प्रमुखों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था. इसी मौके पर वे बोल रहे थे. इस मौके पर भाजपा के शहराध्यक्ष धीरज घाटे, प्रदेश उपाध्यक्ष व लोकसभा संयोजक राजेश पांडे, लोकसभा प्रभारी श्रीनाथ भीमाले, महायुति के समन्वयक व प्रदेश प्रवक्ता संदीप खर्डेकर, पुणे शहर महासचिव राजेंद्र शिलमकर, रवींद्र सालेगांवकर, युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव सुशील मेंगडे उपस्थित थे. जबकि मनसे की ओर से राजेंद्र वागस्कर, शहर अध्यक्ष साईनाथ बाबर, प्रदेश महासचिव बाला शेडगे,प्रदेश महासचिव गणेश सातपुते, प्रदेश महासचिव रणजीत शिरोले, योगेश खैरे उपस्थित थे.
मनसे द्वारा महायुति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने से निश्चित रुप से हमारी ताकत बढ़ी है. मुरलीधर मोहोल भारी मतों से जीतेंगे, यह विश्वास भाजपा शहर अध्यक्ष धीरज घाटे ने जताया है. मनसे के कार्यकर्ता दैनिक प्रचार में शामिल होंगे लेकिन स्वतंत्र रुप से शहर स्तर और विधानसभा स्तर पर सम्मेलन का आयोजन करने की बात इस बैठक में तय की गई. मनसे के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से उचित समन्वय बनाए रखा जाएगा व प्रचार की योजना में मनसे भी शामिल रहेगी. महायुति के समन्वयक संदीप खर्डेकर ने यह स्पष्ट किया है.
Murlidhar Mohol | भाजपा का संकल्प पत्र मतलब विकसित भारत का सपना पूरा करने का रोड मैप”- मुरलीधर मोहोल