Pune NCP | पुणे में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आए उम्मीदवारों को राष्ट्रवादी ने दिया ‘आश्रय’

पुणे (Pune News) : Pune NCP | पुणे (Pune) शहर में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा (Police Recruitment Exam) के लिए राज्य के कोने-कोने से सोमवार रात कई उम्मीदवार पुणे आए थे। पुणे में पुलिस भर्ती परीक्षा (Pune Police Recruitment Exam) के लिए आए उम्मीदवारों के लिए सोने की व्यवस्था नहीं की गई थी। पुणे में आनेवाले उम्मीदवारों को बस स्टॉप, फूटपाथ व रेलवे सटेशन पर रात गुजारनी पड़ी। उन्हें असुविधा न हो इसके लिए पुणे राष्ट्रवादी कांग्रेस (Pune NCP) के नगरसेवक युवराज बेलदरे (Yuvraj Beldare) ने उनकी खास व्यवस्था की थी।

 

पुणे (Pune) शहर में पुलिस भर्ती (Police Recruitment) या लिखित परीक्षा के लिए आनेवाले उम्मीदवारों को निवास व खाने की सुविधा चाहिए थी। इसे देखते हुए राष्ट्रवादी के नगरसेवक युवराज बेलदरे ने उनके रहने व खाने का इंतजाम किया।

 

परीक्षा के लिए गोंदिया, यवतमाल, पालघर, धुले, वर्धा, अमरावती, नासिक के लगभग 125 उम्मीदवारों की रहने व खाने की व्यवस्था की गई थी।

 

नगरसेवक युवराज बेलदरे (Yuvraj Beldare) ने कहा कि गरीब घर के उम्मीदवार जिनका घर मोलमजदूरी कर चलता हो ऐसे छात्रों को पुणे शहर में आने के बाद सभी सुविधा मिले इसके लिए मेरी तरफ से यह एक कोशिश है। सही मायने में बहुत से छात्रों का फोन आता था, लेकिन सबकी व्यवस्था नहीं हो पायी। शहर में हजारों विद्यार्थी (Students) परीक्षा के लिए आए थे, लेकिन जिनकी व्यवस्थानहीं हो पायी ऐसे छात्रों को फूटपाथ, बस स्टैंड पर रात बिताना पड़ा। राज्य सरकार द्वारा इसपर उपाययोजना करना आवश्यक होने की बात बेलदरे ने कही।

 

Pune | शहर में कोरोना  वैक्सीनेशन  के सभी सेंटर गुरुवार को बंद