Pune News | महामेट्रो के सिर पर एक और ताज चढ़ा; नवी मुंबई मेट्रो का परिचालन और मेंटेनेंस महामेट्रो करेगा 

 

नवी मुंबई, 17 जुलाई : (Pune News) महामेट्रो के सिर पर एक और ताज चढ़ गया है।  नवी मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट (Mumbai Metro Project) के तहत गाड़ियों (Pune News) परिचालन और मेंटेनेंस का काम अब महामेट्रो प्रशासन (Mahametro Administration) के सौंप दिया गया है. महामेट्रो Mahametro ने इस दृष्टि से तैयारी भी शुरू कर दी है।

नवी मुंबई के मेट्रो प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सिटी एंड इंडस्ट्रीयल डेवलमपेंट कॉर्पोरेशन के पास है , उसने महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड Maharashtra Metro Rail Corporation Limited (महामेट्रो) को लाइन नंबर 1 पर मेट्रो गाड़ियों के परिचालन और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दी है।  अगले दस वर्षो के लिए यह काम सौंपा गया है।  खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट के शेष काम का कॉन्ट्रैक्ट भी महामेट्रो को मिला है।
नवी मुंबई राज्य का तीसरा शहर है जहां महामेट्रो ऐसा प्रोजेक्ट तैयार कर रहा  है।  नागपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण का 92% काम पूरा हो चुका है।  यहां दो लाइनों पर सफर भी शुरू हो गया है। शेष दो लाइनों का काम भी इस साल के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है।  इसके साथ ही पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले चरण का 58% काम पूरा हो चुका है।
पुणे मेट्रो के दो लाइनों पर मेट्रो का ट्रायल हुआ है।  आने वाले कुछ महीनों में यहां से मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी।  साथ ही महामेट्रो दवारा डिजाइन किया गया नाशिक मेट्रो प्रोजेक्ट केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के  इंतजार में है।  महामेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ब्रिजेश दीक्षित के मार्गदर्शन में राज्य के चार महत्वपूर्ण शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम चल रहा है।  महामेट्रो ने ठाणे और तेलंगाना के वारंगल में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया है।
फरवरी 2021 में सिडको और महामेट्रो के बीच हुए करार के बाद लाइन नंबर 1 के शेष बचे काम का कॉन्ट्रैक्ट महामेट्रो को मिला है।