Pune News | आवारा पशुओं के लिए एनिमल शेल्टर शुरू करने का फैसला

Pune News | Asha Devi Durgude will become the first woman cum commissioner of Pimpri Chinchwad Corporation News in Hindi

File Photo

पिंपरी : Pune News | आवारा पशुओं के लिए पिंपरी चिंचवड़ मनपा (PCMC) और पीपल फॉर एनिमल्स (People for Animals) मिलकर एक पशु आश्रयालय एनिमल शेल्टर होम (Animal Shelter Home) और एक फार्मेसी सेंटर (pharmacy center) स्थापित करने जा रहे हैं। इसके लिए मानदेय पर पशु चिकित्सक (veterinary doctor) की नियुक्ति की जाएगी। मनपा की सर्वसाधारण सभा में इसका प्रस्ताव पारित किया गया। एक महीने में 200 कुत्तों और बिल्लियों का इलाज करने का लक्ष्य है। इससे कम होने पर शुल्क काटा जाएगा। इसके लिए मनपा संस्था को 50 हजार रुपये प्रतिमाह देगी। आवारा कुत्तों और बिल्लियों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। हालांकि पालतू पशुओं के लिए स्वामित्व शुल्क लगाया जाएगा। इसके अलावा खुले में शौच के लिए पालतू पशुओं को ले जाने पर संबंधितों से 500 रुपये जुर्माना वसूलने का फैसला किया  गया (Pune News) है।

 

पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) शहर बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों और आवारा जानवरों का घर है। इसको लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं। इसके साथ ही पशुओं के घायल होने, हादसों, गंभीर चोटों, डायरिया, उल्टी और गंभीर बीमारियों के शिकार होने की भी शिकायतें हैं। उन्हें तत्काल चिकित्सा ध्यान देने की आवश्यकता है। वर्तमान में मनपा के पास ऐसे आवारा पशुओं के दीर्घकालिक उपचार के लिए अपर्याप्त जनशक्ति और संसाधन हैं। इससे समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराना मुश्किल हो जाता है। नतीजतन, शिकायतों को समय पर पूरा नहीं करने के लिए नागरिकों को नागरिकों के क्रोध का सामना करना पड़ता है। पशु देखभाल एवं उपचार केंद्र (treatment center) को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवारा कुत्तों एवं बिल्लियों का नि:शुल्क इलाज तथा कुत्ते एवं बिल्ली से संबंधित सभी प्रकार की शल्य चिकित्सा (Surgery) उचित दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी।

 

इसके लिए शुल्क भी निर्धारित किये गए हैं। इसमें केस पेपर शुल्क 20 रुपये, बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) 150 रुपये, विशेष उपचार 200 रुपये, रेबीज रोकथाम टीका 100 रुपये, एक्स-रे (छोटे जानवर) 250 रुपये, सोनोग्राफी 350 रुपये, आईपीडी शुल्क 300 रुपये प्रति दिन, सर्जरी सेवा शुल्क (सर्जिकल उपकरण को छोड़कर) 400 रुपये, नसबंदी सर्जरी कुत्ता, बिल्ली 1200 रुपये का शुल्क शामिल है। मेसर्स पीपल फॉर एनिमल्स ने इस शेल्टर होम (Animal Shelter Home) के लिए जल्द से जल्द काम शुरू करने के लिए दो अनुभवी व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के एवज में मनपा से प्रति माह 50 हजार रुपये की मांग की है। मनपा इस संस्था को एक साल के लिए काम देगा। एक पशु चिकित्सक को छह माह के मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा। इसका खर्च पशु चिकित्सा विभाग के अस्थायी स्थापना द्वारा वहन किया जाएगा। एक महीने में दो सौ कुत्तों और बिल्लियों का इलाज करने की जरूरत है। इससे कम होने पर शुल्क काटा जाएगा। दो सौ से अधिक शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस बीच, सार्वजनिक स्थानों पर पालतू जानवरों को शौचालय में ले जाने वाले नागरिकों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

 

 

 

Pune News | पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त पर फिर भड़का सभागृह

 

Petrol Diesel Price | देश के 25 राज्यों ने पेट्रोल के भाव कम किये, महाराष्ट्र सरकार ने अब तक क्यों नहीं ? 

 

Pune News | प्राधिकरण के आवास हस्तांतरण का शुल्क निर्धारण रद्द

You may have missed