Pune News | समाज सेवा करें देश सेवा अपने आप होगा; युवा उद्यमी पुनीत बालन की राय

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune News | समाजसेवा से देश सेवा होती है. इसलिए पहले समाज की सेवा करें देशसेवा अपने आप होगा. यह राय युवा उद्यमी व भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के ट्रस्टी, उत्सव प्रमुख पुनीत बालन ने व्यक्त किए. (Pune News)

वंदेमातरम संगठन, युवा फिनिक्स सोसायटी युवा वाद्य पथक व श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट की तरफ से स. प. कॉलेज में अभिनव पुस्तक दहीहंडी का आयोजन किया गया था. इस मौके पर पुनीत बालन के साथ वंदेमातरम् संगठन के सचिन जामगे, स. प. कॉलेज के प्राचार्य सुनील गायकवाड, तुलसीबाग मंडल के नितिन पंडित के साथ अन्य मान्यवर उपस्थित थे. इस अभिनव दहीहंडी उपक्रम का यह 19वां वर्ष है.
पुस्तक दहीहंडी के लिए बालन ने अब तक 11 हजार पुस्तकों से मदद की है. पुस्तक दहीहंडी के जरिए पुस्तकों का संग्रह कर गढ़चिरौली के नक्सल प्रभावित भाग और देश की सीमा से सटे कारगिल हुंदमान के जरूरतमंद विद्यार्थियों को दिया जाता है.

 

Web Title :- Pune News : Do community service, country service will happen automatically – young entrepreneur Punit Balan

 

इसे भी पढ़ें

 

Vh1 Supersonic | भारत का अपना बहु-शैली संगीत और जीवन शैली महोत्सव, वीएच1 सुपरसोनिक, पुणे लौटा

Resham Sahani | रेशम सहानी ने फराज में नए लोगों को लाने के लिए हंसल मेहता की प्रशंसा की

अभिनेता वरुण भगत ने छोड़ दिए सभी के पास्सेने, देखिये अभिनेता की यह ५ इंटेंस वर्कआउट वीडियो जो आपको भी कर देगा प्रेरित

Urvashi Rautela | अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने छोड़ा अनुष्का शर्मा और सलमान खान को पीछे, बानी सबसे ज़्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्री 62.8 मिलियन फॉलोअर्स से