Pune Crime News | चंदननगर : कपड़े की बजाए भेजा कतरन ; महिला व्यापारी से 3 लाख की ठगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | कपड़े का डिलीवरी एजेंट बताकर बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों से कम कीमत पर कपड़े की डिलीवरी देने की बात कहकर एक महिला व्यापारी को कपड़े की बजाए कपड़े की कतरन भेजने का मामला सामने आया है.(Pune Crime News)

इस मामले में जस्मिन अतुल पुरी (उम्र 3५, नि. वडगांव शेरी) ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने एक से संपर्क कर कहा कि मैं कपड़े की डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करता हूं. उसने बताया कि उसका बड़ी बड़ी कपड़े की फैक्ट्रियों से अच्छे संबंध है. अन्य कपड़े के एजेंट की तुलना में कम कीमत पर कपड़े की डिलीवरी देने का झासा दिया. इसके बाद महिला से २ लाख ९७ हजार रुपए का एडवांस के तौर पर लिया. उसने एक पार्सल भेजा. महिला ने जब उसे खोला तो उसमें कपड़े की बजाए कपड़े की कतरन भेजी गई थी. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लांडगे मामले की जांच कर रहे है.