Pune Police MCOCA Action | येरवडा परिसर में दहशत पैदा करने वाले हुसैन उर्फ सोन्या शेख सहित अन्य 9 लोगों पर लगा ‘मकोका’! पुलिस आयुक्त द्वारा अब तक 58 संगठित आपराधिक गिरोह पर MCOCA

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police MCOCA Action | एक लाख रुपए की रंगदारी मांग कर जान से मारने की धमकी देने और येरवडा परिसर में दहशत पैदा करने वाले हुसैन उर्फ सोन्या युनुस शेख सहित उसके अन्य 9 साथियों पर पुलिस आयुक्त ने मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने अब तक 58 संगठित आपराधिक गिरोह पर मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है.(Pune Police MCOCA Action)

आरोपी हुसैन उर्फ सोन्या शेख व रुपेश उर्फ दाद्या राजगुरु ने पुराने विवाद को खत्म करने के लिए एक लाख रुपए की रंगदारी मांग कर रंगदारी नहीं देने पर देख लेने की धमकी दी. 30 जुलाई को शिकायतकर्ता पत्नी से हॉस्पिटल मिलने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान आरोपी हुसैन उर्फ सोन्या शेख, रुपेश उर्फ दाद्या राजगुरु, अमिर उर्फ शंक्या शेख (येरवडा) व उसके छह से सात साथियों ने शिकायतकर्ता को इरानी मार्केट में रंगदारी नहीं देने पर गाली गलौज की. इसी दौरान आरोपियों के हाथ के धारदार हथियार को देखकर शिकायतकर्ता घबराकर भाग गए और एक चाल के घर में छिप गए. आरोपियों ने घर के दरवाजे पर लात मारकर हंगामा कर परिसर में दहशत पैदा की. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ येरवडा पुलिस स्टेशन में धारा 384, 143, 147, 148, 149, 337, 427, 504, 506 के साथ आर्म्स एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, क्रिमिनल लॉ अॅमेंडमेंट एक्ट के नुसार केस दर्ज किया था.(Pune Police MCOCA Action)

इस मामले की जांच कर पुलिस ने वसीम हैदरअली मोगले (उम्र-22 नि. गेनबा लक्ष्मीनगर येरवडा), अमीर उर्फ शंक्या यूनुस शेख (उम्र-18 नि. लक्ष्मीनगर येरवडा) को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य तीन आरोपी फरार है. मामले में 5 नाबालिग लड़के शामिल है.

आरोपी हुसैन उर्फ सोन्या शेख ने संगठित गिरोह तैयार कर खुद का व गिरोह का वर्चस्व स्थापित करने के लिए अपराध किए. इनमें हत्या के प्रयास, गंभीर रुप से जख्मी करने, सेंधमारी करने, सरकारी कर्मचारी को सरकारी काम में अड़चन पैदा करने, रंगदारी मांगने, हथियार रखने का केस दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी. लेकिन उन्होंने इस तरह के अपराध बार बार किए.

येरवडा पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून 1999 की धारा 3 (1)(ii), 3(2), 3(4) को शामिल करने का प्रस्ताव वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण कदम ने
जोन-4 पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे के जरिए अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा को पेश किया था. इस प्रस्ताव की जांच कर अपर पुलिस आयुक्त ने मकोका की धारा जोड़ने को मान्यता दी. मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल कर रहे है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे, येरवडा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण कदम, पुलिस निरीक्षक क्राइम कांचन जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र कुमार वारंगुले, पुलिस कांस्टेबल सचिन माली, सचिन शिंदे, प्रकाश चौधरी, देविदास वांढरे की टीम ने की.

पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने पुणे शहर के अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए बारीकी नजर रखकर शारीरिक व प्रॉपर्टी के खिलाफ अपराध करने व नागरिकों में दहशत पैदा करने वाले शातिर अपराधियों पर मकोका, तडीपार जैसी कार्रवाई की है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आयुक्त ने आज तक पुणे शहर के 58 आपराधिक गिरोह पर मकोका की कार्रवाई की है.