RMD Foundation-Pune News | आर. एम. डी फाउंडेशन की तरफ से ‘श्री उवसग्गहरं स्तोत्र’ का सामूहिक पाठ का आयोजन

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – RMD Foundation-Pune News | जैन धर्म में महामंगलकारी समझे जाने वाले ‘श्री उवसग्गहरं स्तोत्र’का सामूहिक पाठ कार्यक्रम रविवार 10 सितंबर को आयोजित किया गया है. यह कार्यक्रम श्रीमान रसिकलाल एम धारीवाल स्थानक भवन यश लॉन्स, बिबवेवाडी पुणे में शाम चार बजे होगा. स्त्रोत्र के कार्यक्रम में छोटे -बड़े, जैन गैर जैन धर्मावलंबी सभी से उपस्थित रहने की अपील आर. एम. डी फाउंडेशन की अध्यक्षा जान्हवी धारीवाल बालन व उपाध्यक्षा शोभा रसिकलाल धारीवाल ने की है.(RMD Foundation-Pune News)

जैन धर्म में महामंगलकारी समझे जाने वाले ‘श्री उवसग्गहरं स्तोत्र’ का सामूहिक पाठ का प्रथम कार्यक्रम 2017 में रसिकलाल धारीवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ था. साथ ही 2018 में भारत गौरव, शांति दूत जैन दिगंबर मूनि, आचार्य पुलक सागरजी महाराज के मंगल सान्निध में दस हजार जैन गैर जैन धर्मांबलंबी भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुआ था. जबकि 2019 में जैन आचार्य सम्राट डॉ . शिव मूनिजी म. सा. की उपस्थिति में 15 हजार जैन गैर जैन धर्मांबलंबियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ था. 2020 में कोरोना के प्रादुर्भाव को देखते हुए यू ट्यूब के जरिए पू. रमणीक मुनिजी जबकि 2021 में पू. तारक ऋषिजी की उपस्थिति में हजारों लोगों ने घर पर रहकर ऑनलाइन उवसग्गहरं स्त्रोत्र का लाभ उठाया था. 2022 में उपप्रवर्तिनी महासती सुमित्राजी म. सा. की उपस्थिति में यह संपन्न हुआ था.(RMD Foundation-Pune News)

ऐसी धारणा है कि ‘श्री उवसग्गहरं स्तोत्र’ के नियमित स्मरण से दुष्ट ग्रह, रोग पीडा, शत्रु आदि सांसारिक दुःख पीड़ा दूर होती है व मनुष्य प्राणी मात्र में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.

इस वर्ष इसका सातवां वर्ष है. डॉ. साध्वी कुमुदलताजी म. सा. आदिठाणा -4 की उपस्थिति में ‘उवसग्गहरं स्तोत्र’ संगीतमय सामूहिक पाठ का भव्य आयोजन आर.एम.धारीवाल फाउंडेशन की अध्यक्षा जान्हवी धारीवाल बालन व उपाध्यक्ष शोभा रसिकलाल धारीवाल के जरिए रविवार 10 सितंबर की शाम 4 से 5 बजे, श्रीमान रसिकलाल एम धारीवाल स्थानक भवन यश लॉन्स, बिबवेवाडी पुणे में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम ठीक 4 वाजता शुरू होगा. प्रस्तावित समय में छोटे -बड़े, जैन गैर जैन धर्माबलंबी सभी लोग इस महामंगलकारी स्त्रोत्र में शामिल हो. शामिल होने वाले पुरुष सफेद जबकि महिलाओं के केशरी वस्त्र पहनना अनिवार्य है. यह जानकारी फाउंडेशन की अध्यक्षा जान्हवी धारीवाल बालन व उपाध्यक्षा शोभा रसिकलाल धारीवाल ने दी है.