Pune Crime News | पुणे के पुलिस हवलदार से ठगी, जाने क्या है मामला

Cheating Case

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | कम कीमत पर आइफोन पाने का मोह एक युवक को अच्छा महंगा पड़ा है. एक ने १ लाख १५ हजार रुपए लेकर आइफोन न देकर ठगी की है.(Pune Crime News)

इस मामले में स्वारगेट पुलिस लाईन में रहने वाले एक पुलिस हवलदार ने पर्वती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने गणेश तुकाराम सुतार (नि. जनता कॉलोनी, पर्वती) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना अप्रैल २०२3 से अब तक जारी थी.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पुलिस हवलदार है. वे और गणेश सुतार दोस्त है. सुतार ने उन्हें कम कीमत में आइफोन मोबाइल देने की बात कही. इसके लिए उनसे १ लाख १५ हजार रुपए लिए. लेकिन न तो किसी भी तरह का आइफोन दिया और न ही शिकायतकर्ता का पैसा वापस किया. आखिर में शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस उपनिरीक्षक सरवदे मामले की जांच कर रहे है.

You may have missed