Pune Crime News | पुणे के पुलिस हवलदार से ठगी, जाने क्या है मामला
पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | कम कीमत पर आइफोन पाने का मोह एक युवक को अच्छा महंगा पड़ा है. एक ने १ लाख १५ हजार रुपए लेकर आइफोन न देकर ठगी की है.(Pune Crime News)
इस मामले में स्वारगेट पुलिस लाईन में रहने वाले एक पुलिस हवलदार ने पर्वती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने गणेश तुकाराम सुतार (नि. जनता कॉलोनी, पर्वती) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना अप्रैल २०२3 से अब तक जारी थी.(Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पुलिस हवलदार है. वे और गणेश सुतार दोस्त है. सुतार ने उन्हें कम कीमत में आइफोन मोबाइल देने की बात कही. इसके लिए उनसे १ लाख १५ हजार रुपए लिए. लेकिन न तो किसी भी तरह का आइफोन दिया और न ही शिकायतकर्ता का पैसा वापस किया. आखिर में शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस उपनिरीक्षक सरवदे मामले की जांच कर रहे है.
- चंदननगर : कपड़े की बजाए भेजा कतरन ; महिला व्यापारी से 3 लाख की ठगी
- समाज सेवा करें देश सेवा अपने आप होगा; युवा उद्यमी पुनीत बालन की राय
- श्रद्धाताई गोरक्ष (आप्पा) परांडे जनहित मंच आयोजित भव्य महिला दहीहंडी उत्सव को नागरिकों से मिला शानदार रिस्पांस
- देखभाल करने वाली बेटी के नाम पर हिस्से का इनाम पत्र देने पर बेटे ने बनवाया फर्जी अधिकार छोड़ने वाला पत्र; मां ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराया केस
- शिक्षक दिवस के अवसर पर शंकरराव मोरे विद्यालय के शिक्षकों का पूर्व छात्रों द्वारा सम्मान