Pune Police MPDA Action | लोणी-कालभोर परिसर में हाथभट्टी शराब बिक्री करने वाली महिला पर एमपीडीए की कार्रवाई! पुलिस आयुक्त रितेश कुमार की 41वीं दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police MPDA Action | लोणी-कालभोर पुलिस स्टेशन की सीमा में देसी हाथभट्टी शराब बनाने और बेचने वाली महिला के खिलाफ पुणे पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने एमपीडीए कानून के तहत दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्त की यह 41वीं कार्रवाई है.(Pune Police MPDA Action)

दूसरे जेल में शिफ्ट की गई महिला का नाम सरस्वती संतोष राठौड़ (उम्र-36, नि. कालेशिवार, शिंदवणे, ता. हवेली जि. पुणे) है. आरोपी महिला शातिर अपराधी है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर देसी शराब तैयार करने, बिक्री करने जैसे अपराध किए है. उसके आपराधिक कारनामों के कारण परिसर के नागरिकों के स्वास्थ्य व जान को खतरा पैदा होने से सार्वजनिक सुव्यवस्था को बाधा पैदा हो गई थी. साथ ही उसकी दहशत के कारण नागरिक खुलकर शिकायत के लिए सामने नहीं आते है.(Pune Police MPDA Action)

आरोपी सरस्वती राठौड़ के खिलाफ पिछले पांच वर्ष में 4 मामले लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में दर्ज है
आरोपी को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई का प्रस्ताव पुलिस आयुक्त के समक्ष पेश किया गया था.
प्राप्त प्रस्ताव व कागजातों की जांच कर पुलिस आयुक्त ने आरोपी सरस्वती राठौड़ को कोल्हापुर सेंट्रल जेल में एक वर्ष के लिए शिफ्ट करने का आदेश दिया है.

यह कार्रवाई लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय चव्हाण व पी.सी.बी. क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ए.टी. खोबरे ने की है. पुलिस आयुक्त ने अब तक 41 अपराधियों पर एमपीडीए कानून के तहत दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की है. आने वाले समय में भी इसी तरह की कार्रवाई करने की बात कही गई है.