Bhau Rangari Bhavan | भाऊसाहेब रंगारी भवन की कीर्ति सात समुंदर पार पहुंची; ब्राजील प्रतिनिधि मंडल ने किया दौरा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी भवन (Bhau Rangari Bhavan) में आयुर्वेद रिसर्च के लिए आए ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में दौरा कर गणपति बाप्पा के दर्शन किए और रंगारी भवन के क्रांतिकारी इतिहास के बारे में जाना. (Bhau Rangari Bhavan)

 

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत बालन (Punit Balan) ने इस प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. साथ ही भारतीय स्व्तंत्रता की लडाई में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी के द्वारा दिए गए योगदान और इसके लिए सार्वजनिक गणेशोत्सव के जरिए खडा किए गए आंदोलन से जुडी जानकारी इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ली. इस मौके पर उत्सव प्रमुख पुनीत बालन ने गणेशोत्सव में होने वाले विभिन्ना सामाजिक उपक्रमों की जानकारी दी. (Bhau Rangari Bhavan)