Pune Crime News | बहनोई की हत्‍या कर साले ने की आत्महत्या, पुणे की चौंकाने वाली घटना

Murder And Suicide Case

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे के बाणेर में शॉकिंग करने वाली घटना हुई है. बहनोई की हत्‍या करने के बाद साले ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली है. यह घटना मंगलवार 12 सितंबर को पुणे के बाणेर के श्री समृद्धि सोसायटी के फ्लैट नं. 201 में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही चतु:श्रृंगी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.(Pune Crime News)

जिसकी हत्‍या हुई उसका नाम धनंजय साडेकर (उम्र-38) है. जबकि हेमंत काजले (उम्र-40) द्वारा आत्‍महत्‍या करने की जानकारी पुलिस ने दी है.(Pune Crime News)

श्री समृद्धि सोसायटी बाणेर पुणे फ्लैट नंबर 201 में हेमंत काजले (उम्र 40) ने अपने बहनोई धनंजय साडेकर (उम्र 38) की लोहे के रॉड से सिर पर हमला कर हत्‍या कर दी. इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने से पूर्व हेमंत ने बहन को बताया कि उसने धनंजय की हत्‍या कर दी है और खुद आत्महत्या कर रहा है. मामले की जांच चतु:श्रृंगी पुलिस स्‍टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पांढरे के मार्गदर्शन में पुलिस कर रही है.

You may have missed