Pune Crime News | बहनोई की हत्या कर साले ने की आत्महत्या, पुणे की चौंकाने वाली घटना
पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे के बाणेर में शॉकिंग करने वाली घटना हुई है. बहनोई की हत्या करने के बाद साले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना मंगलवार 12 सितंबर को पुणे के बाणेर के श्री समृद्धि सोसायटी के फ्लैट नं. 201 में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही चतु:श्रृंगी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.(Pune Crime News)
जिसकी हत्या हुई उसका नाम धनंजय साडेकर (उम्र-38) है. जबकि हेमंत काजले (उम्र-40) द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी पुलिस ने दी है.(Pune Crime News)
श्री समृद्धि सोसायटी बाणेर पुणे फ्लैट नंबर 201 में हेमंत काजले (उम्र 40) ने अपने बहनोई धनंजय साडेकर (उम्र 38) की लोहे के रॉड से सिर पर हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने से पूर्व हेमंत ने बहन को बताया कि उसने धनंजय की हत्या कर दी है और खुद आत्महत्या कर रहा है. मामले की जांच चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पांढरे के मार्गदर्शन में पुलिस कर रही है.
- लोणी-कालभोर परिसर में हाथभट्टी शराब बिक्री करने वाली महिला पर एमपीडीए की कार्रवाई! पुलिस आयुक्त रितेश कुमार की 41वीं दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई
- पुणे के पुलिस हवलदार से ठगी, जाने क्या है मामला
- चंदननगर : कपड़े की बजाए भेजा कतरन ; महिला व्यापारी से 3 लाख की ठगी
- येरवडा परिसर में दहशत पैदा करने वाले हुसैन उर्फ सोन्या शेख सहित अन्य 9 लोगों पर लगा ‘मकोका’! पुलिस आयुक्त द्वारा अब तक 58 संगठित आपराधिक गिरोह पर MCOCA
- दहीहंडी उत्सव में गाने की धुन पर संजय काकडे थिरके (Video)
- स्टेज गिरकर चार महिला जख्मी होने के मामले में चार लोगों पर केस दर्ज; गणेश पेठ के पांगुल आली की घटना (Video)