Pune News | पुणे में खिड़की की ग्रिल में फंसी बच्ची को निकाला गया सुरक्षित, फायर ब्रिगेड के रेस्क्यू ऑपरेशन का Video वायरल

पुणे (Pune News) – पुणे (Pune News) में दमकल कर्मियों (firefighters) ने खिड़की की ग्रिल में फंसी एक बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया है। फायर ब्रिगेड रेस्क्यू (fire brigade rescue) द्वारा किया गया ऑपरेशन का वीडियो वायरल हो गया है। जो की अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुणे (Pune News) के शुक्रावर पेठ (ShukraWar Peth) में गणेश अपार्टमेंट में एक 15 वर्षीय लड़की अपने बाल सुखा रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पांचवीं मंजिल की खिड़की की ग्रिल (window grill) में फंस गई।

 

 

घटना के तुरंत बाद दमकल कर्मियों को बुलाया गया। दो घंटे के अथक प्रयास के बाद, पुणे फायर ब्रिगेड (Pune Fire Brigade) ने उसे बचाया और उसकी जान बचाई। दमकलकर्मियों ने जाल, सीढ़ी और रस्सियों की मदद से बच्ची की जान बचाई।

 

यह रेस्क्यू अग्निशमन अधिकारी सचिन मांडवकर, तांडेल कैलास पायगुडे, वाहनचालक राजू शेलार जवान राहूल नलावडे, अतुल खोपडे, मारुती देवकूळे, किशोर बने, संजय पाटील, अक्षय गांगड, विठ्ठल शिंदे ने किया।

 

 

—————————————————————————————————————————-

 

CM Uddhav Thackeray | ‘मुख्यमंत्री मंत्रालय जाएं इसके लिए कोर्ट में याचिका दायर करें या फिर आंदोलन करें’

मुंबई (Mumbai News) : CM Uddhav Thackeray | कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है, ऐसे में तीसरी लहर की चेतावनी दी गई है। इसलिए मुंबई के लोकल (Mumbai Local) में आम लोगों को सफर करने पर पाबंदी थी। हालांकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने जनता को राहत देते हुए 15 अगस्त से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को लोकल में प्रवेश करने की अनुमति दी है। इस पर अब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया हौ। भाजपा (BJP) के बाद अब मनसे ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे) पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मंत्रालय (Ministry) में बैठकर लोगों की समस्या आने वाले 15 अगस्त से हल करेंगे, इसके लिए याचिका दें या आंदोलन करें।

Pune News | ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज करानेवाले 2 वर्ष 2 महीने के बच्चे शिवांश को अजित पवार ने दी शुभकामनाएं