Pune news | बारामती के एक परिवार के सदस्यों ने अपनी पीठ पर पवार परिवार का परमानेंट टैटू बनाया, खुद शरद पवार और रोहित पवार ने की सराहना

बारामती : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) –  Pune news | मेरे पीठ पर साहेब का, मेरे मामा किसन सालुंके के पीठ पर अजित दादा (Ajit Pawar) वहीं नवनाथ सालुंके ने अपने पीठ पर रोहित दादा पवार (Rohit Pawar) का टैटू निकाला है। पवार साहेब मतलब राजनीति के ‘किंग’ हैं। साहेब, अजित दादा, रोहित दादा से मेरा पूरा परिवार बहुत ज्यादा प्यार करता है। ऐसी भावना बारामती तालुके के मेडद गांव के अक्षय सालवे ने व्यक्त की। pune news | permanent tattoos pawar family members backs family members baramati congratulations sharad pawar

अक्षय के पीठ पर टैटू को देखके खुद शरद पवार ने साथ ही रोहित पवार ने सराहना की। प्रेम से ओतप्रोत अक्षय ने अपने पूरे पीठ पर शरद पवार (Sharad Pawar) का टैटू बनवाया है। खास बात यह है कि यह टैटू परमानेंट (permanent tattoo) है। अक्षय का मौसेरा भाई संदीप जोशी नाम के कलाकार ने यह टैटू अक्षय के पीठ पर बनाया है। अक्षय मूल रूप से बारामती तालुके के मेदड गांव (medad village) का है। ये सभी मामा भांजे मेदड गांव में ही रहते हैं।

बारिश के दौरान हुई सभा से मिली प्रेरणा

विधानसभा चुनाव के दौरान सातारा में शरद पवार प्रचार सभा में शामिल हुए थे। इस सभा में बारिश होने के बाद भी शरद पवार ने भाषण जारी रखा। इस भाषण के वीडियो ने बहुत धूम मचाई थी। कई लोग इससे प्रभावित हुए थे। यह दृश्य देखकर अक्षय का परिवार भावुक हो गया था।

शरद पवार ने की सराहना

यह टैटू खुद शरद पवार देखे ऐसी अक्षय की मन से इच्छा थी। पिछले डेढ वर्ष से शरद पवार से मुलाकात की प्रतीक्षा में था। अंत में रविवार को यह मौका मिला। अक्षय ने शरद पवार के मुलाकात की। लंबे समय के इंतजार के बाद शरद पवार को अपनी पीठ पर बनाया टैटू दिखाया। इस मौके पर शरद पवार ने अक्षय की सराहना की।

Web Title : pune news | permanent tattoos pawar family members backs family members baramati congratulations sharad pawar

join our facebook page

Hingoli News | महाराष्ट्र के हिंगोली में नदी में डूबे मां और बेटा

Nana Patole | उद्धव ठाकरे मेरे पर नजर रख रहा है, नाना पटोले का एक और गंभीर आरोप

Indian Railways News | यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! अब बिना रिजर्वेशन के भी ‘इन’ 44 ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

Bank Jobs | बैंक ऑफ बड़ौदा मुंबई में अधिकारी पदों के लिए निकली भर्ती, ‘इन’ उम्मीदवारों को मिलेगा मौका