पुणे : बिल्डर अमित लुंकड दवारा कोर्ट में जमानत के लिया याचिका ; इस दिन होगी सुनवाई 

पुणे, 26 जून : शहर के प्रसिद्ध बिल्डर अमित लुंकड की जमानत के लिए शिवाजीनगर के स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है।  जमानत की याचिका को लेकर कोर्ट ने पुलिस से उनकी राय मांगी है।  सोमवार को बिल्डर अमित लुंकड की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।  बिल्डर अमित लुंकड पर येरवड़ा पुलिस स्टेशन में ठगी का केस दर्ज किया गया है।  लुंकड पर ठगी को लेकर 35 शिकायत पुणे के इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग में दर्ज कराई गई है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ताओं को  बिल्डर लुंकड के जरिये कुछ रकम अदा किया जा रहा है।  शेष रकम की पोस्ट डेटेड चेक दिया जा रहा है।  इसकी गारंटी लुंकड के दोस्तों दवारा दी जा रही है।

येरवड़ा पुलिस स्टेशन में संजय होनराव दवारा दर्ज कराई गई शिकायत पर लुंकड रियलिटी फर्म के अमित लुंकड के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच पुणे के क्राइम ब्रांच के एंटी डीक्वाइट स्क्वाइड के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बालाजी पांढरे कर रहे थे तभी लुंकड के खिलाफ शिकायत आनी शुरू हो गई।  अपराध की व्यापकता को देखते हुए सीनियर पुलिस अधिकारियों ने लुंकड के खिलाफ आने वाली शिकायतों को दर्ज करने और जांच को लेकर  इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग को निर्देश दिया। इसके अनुसार अब तक  इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग में लुंकड के खिलाफ 35 से अधिक शिकायत दर्ज की गई है।
ठगी का यह आंकड़ा 50 करोड़ रुपए तक का होने की जानकारी सामने आई है।

जमा स्वीकार करने का कोई अधिकार नहीं होने के बावजूद बिल्डर लुंकड ने ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर आम लोगों से बड़ी संख्या में जमा स्वीकार किया।

इसलिए पुलिस ने लुंकड के खिलाफ एमपीआईडी के तहत भी धाराएं लगाई गई है।  फ़िलहाल बिल्डर लुंकड येरवड़ा जेल में बंद है।  लुंकड ने जमानत पाने के लिए शिवाजीनगर कोर्ट में याचिका दायर की है।  जमानत याचिका पर कोर्ट ने पुलिस से उसकी राय मांगी है।
सोमवार को बिल्डर लुंकड की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। फ़िलहाल मामले की जांच चल रही है।   इस घटना से पुरे शहर में खलबली मच गई है।