पुणे-पिंपरी क्राइम न्यूज : पिंपरी पुलिस स्टेशन – विभागीय आयुक्त सौरभ राव के नाम का फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर संस्था की बदनामी का प्रयास

पिंपरी : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | शैक्षणिक संस्था के विभिन्न कामों के लिए सलाहकार के तौर पर नियुक्त व्यक्ति के अतिरिक्त पैसों की मांग पूरी नहीं करने पर संस्था की बदनामी करने के लिए विभागीय आयुक्त सौरभ राव, पीएमआरडीए के फायर सेफ्टी ऑफिसर का फर्जी सिग्नेचर और मुहर का इस्तेमाल करने की घटना सामने आई है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

 

इस मामले में पिंपरी पुलिस ने आशुतोष ओझा (25) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में सुभद्रा एजुकेशन सोसायटी की मुख्याध्यापिका नीना भल्ला ने पिंपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

 

यह मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभद्रा एजुकेशन सोसायटी के केंद्रीय माध्यमिक स्कूल के 1 से 12वीं तक चिखली ब्रांच में 48 टुकड़ियां है. स्कूल की और तुकड़ियोंकी आवश्यकता होने के कारण संस्था ने टुकड़ियां बढ़ाने की मंजूरी के लिए लगने वाले सारे डॉक्यमेंट्स तैयार किए. संस्था के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का काम देखने के लिए संस्था ने आशुतोष ओझा को काम सौंपा है. इसके हिसाब से शिकायतकर्ता सभी डॉक्यूमेंट्स उन्हें भेजा.

 

इस बीच फर्जी सिग्नेचर व मुहर का इस्तेमाल कर परमिशन पाने का प्रयास करने का जिलाधिकारी कार्यालय से संस्था को पत्र मिला. इसके बाद संस्था ने जांच समिति बिठाई. इसमें संस्था द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट्स में आशुतोष ओझा ने हेरफेर की. चिखली ब्रांच का फर्जी फायर सर्टिफिकेट व फर्जी लैंड सर्टिफिकेट बनाकर संस्था के चिखली ब्रांच के लैंड सर्टिफिकेट पर विभागीय आयुक्त सौरभ राव के फर्जी सिग्नेचर और मुहर का इस्तेमाल किया.

 

फायर सर्टिफिकेट पर पीएमआरडीए के चीफ फायर ऑफिसर का फर्जी सिग्नेचर व मुहर का इस्तेमाल कर फर्जी कागजात केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड की वेबसाइट के सरस पोर्टल पर अपलोड करने का खुलासा हुआ. आशुतोष ओझा ने संस्था के रहाटनी व पिंपरी ब्रांच के फर्जी फायर सर्टिफिकेट बनाकर इस पर पीएमआरडीए के चीफ फायर ऑफिसर का फर्जी सिग्नेचर व मुहर का इस्तेमाल कर उसे सरस पोर्टल पर अपलोड किए जाने की जानकारी कमेटी की जांच में सामने आई.

 

सलाहकार के तौर पर संस्था द्वारा दिए जाने वाले काम के बदले उसने अतिरिक्त पैसों की मांग की थी. अधिक आर्थिक फायदा उठाने के मकसद से उसने संस्था की बदनामी करने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट्स अपलोड किए जाने की शिकायत की गई है.

 

Web Title :- Pune Pimpri Chinchwad Crime News | Pune-Pimpri Crime News : Pimpri Police Station – An attempt to defame the institution by creating a fake certificate in the name of Divisional Commissioner Saurabh Rao

 

इसे भी पढ़ें

 

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई

विदर्भ को छोड़कर राज्य के स्‍कूल 15 जून से जबकि विदर्भ के स्‍कूल 30 जून से खुलेंगे– स्‍कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली