Pune PMC – Heritage Walks | पुणे : उपनगर और शहर से सटे धरोहरों के लिए जल्द स्वतंत्र हेरिटेज वॉक शुरू होगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन –  Pune PMC – Heritage Walks | पर्यटकों को शहर के मध्य में स्थित ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी देने के लिए महानगरपालिका द्वारा शुरू किए गए ‘हेरीटेज वॉक’ के विस्तारीकरण को लेकर प्रशासन ने हलचल शुरू की है. सिंहगढ़, आंबेगांव के शिवसृष्टि, कात्रज के इस्कॉन मंदिर और संभव हुए राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय व आगा खान पैलेस, डेक्कन कॉलेज ऐसे दो स्वतंत्र हेरीटेज वॉक शुरू करने को लेकर आज प्राथमिक बैठक होने की जानकारी अतिरिक्त आयुक्त विकास ढाकणे ने दी है.( Pune PMC – Heritage Walks)

पुणे ऐतिहासिक शहर है. शहर के मध्य में शनिवारवाडा, लाल महल, नाना वाडा, विश्रामबाग, महात्मा फुले मंडी, तुलसीबाग जैसे शिवकालीन, पेशवाकालीन और सामान्य तौर पर सौ से डेढ़ सौ वर्ष पुरानी वास्तु है. शहर के मध्यवर्ती भाग में स्थित इन वास्तुओं की जानकारी पर्यटकों को हो इसके लिए महानगरपालिका की तरफ से हेरीटेज वॉक की सुविधा दी जाती है. इसके साथ ही शहर से कुछ दूरी पर सिंहगढ़ किला, आंबेगांव में नये बनाए गए शिवसृष्टि, कात्रज के इस्कॉन टेम्पल, राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय, नगर रोड का आगा खान पैलेस, येरवडा का डेक्कन कॉलेज सहित कई ऐतिहासिक जगह है. पीएमपीएमएल की तरफ से शुरू किए गए पुणे दर्शन में इनमें से अधिकांश जगह शामिल है. लेकिन इन जगहों का ऐतिहासिक महत्व व संबंधित जानकारी देने के लिए गाइड नहीं है. साथ ही एक ही दिन में सभी जगहों को नहीं देखा जा सकता है. ( Pune PMC – Heritage Walks)

इसे देखते हुए मध्यवर्ती शहर की तरह अन्य ऐतिहासिक और देखने योग्य स्थलों की भौगोलिक स्थान और दूरी का विचार कर तीन ते चार स्वतंत्र हेरिटेज वॉक शुरू करना प्रशासन के पास विचाराधीन है. इस संदर्भ में आज संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई. वाहन व्यवस्था, गाईड की उपलब्धता, संबंधित ऐतिहासिक वास्तु और धरोहरों के पास की सुविधाओं पर बैठक में चर्चा की गई. जल्द इसे वास्तविकता में बदला जाएगा. यह जानकारी ढाकणे ने दी है.

Web Title :  Pune PMC – Heritage Walks | Separate heritage walks for suburbs and peri-urban heritage sites will also be launched soon Vikas Dhakne