Pune PMC News – G20 Summit | जी २० परिषद के लिए ‘विद्युत रोशनाई’ के काम में नियमों का उल्लंघन !; टेंडर भरने से पूर्व ही मर्जी के ठेकेदार से लाखों का काम लिया गया

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune PMC News – G20 Summit |  जी २० परिषद के मौके पर विदेशी मेहमानों का स्वागत करने के लिए किए जा रहे सुशोभीकरण के काम में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आ रहा है. पहले ही करोड़ों रुपए की कुंडी और इसमें लगने वाले पौधों की खरीदारी के टेंडर को लेकर आशंका पैदा हो रही है. अब विद्युत विभाग का कामकाज चर्चा में आ गया है. विद्युत विभाग ने मेट्रो पिलर, सड़क व कुछ चौकों में रंग बिरंगी विद्युत व्यवस्था का टेंडर ओपन होने से पूर्व ही ठेकेदार से पूरा करा लिया है. खास बात यह है कि काम के टेंडर भी गार्डन विभाग की तरह टूकड़े टूकड़े में निकाले गए है. जी २० के नाम पर अधिकारी मनमानी करते नजर आ रहे है.(Pune PMC News – G20 Summit)

विद्युत विभाग ने शनिवार को ढोले पाटिल क्षेत्रीय कार्यालय के तहत मेट्रो पिलर पर रंगीन रोशनी के लिए टेंडर जारी किया है. करीब ४९ लाख रुपए का यह टेंडर है. सात दिनों के अल्प अवधिक के लिए यह टेंडर जारी किया गया था. प्रत्यक्ष रुप से रविवार की रात यह काम पूरा हो गया.

शहर के विभिन्न फ्लाईओवर, नल स्टॉप चौक के फ्लाईओवर, विश्रांतवाडी की रोड, अलका टॉकीज से दांडेकर पुल के दौरान रंग बिरंगी रोशनाई के लिए भी टेंडर जारी किया गया है. इस पर ४० लाख रुपए का खर्च होने की उम्मीद है. इस टेंडर के ओपन होने से पूर्व ही यहां रोशनाई का काम पूरा कर लिया गया है. इस काम के लिए अभी तक टेंडर नहीं होने के बावजूद विद्युत विभाग ने अपने मर्जी के ठेकेदार से कराए जाने की बात कही जा रही है. ऐसे में यह टेंडर केवल औपचारिकता है. जी २० के नाम पर सभी नियमों को ताक पर रख दिया गया है.(Pune PMC News – G20 Summit)

इससे पूर्व गार्डन विभाग ने नगर रोड परिसर के सात फ्लाईओवर बड़ी कुंडियां और इसमें विदेशी प्रजाति के सुंदर पौधे खरीदी का दो अलग अलग टेंडर जारी किया गया. ये दोनों टेंडर ९८ लाख रुपए का है. केवळ एस्टीमेट कमेटी की मंजूरी के लिए नहीं जाए इसके लिए टूकड़ों में टेंडर जारी किया गया है. यह बात मनपा आयुक्त के संज्ञान में लाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि दर को लेकर बाजार से जानकारी प्राप्त की जाएगी, इसके बाद खरीदी को लेकर निर्णय लिया जाएगा. लेकिन इसके बाद भी विद्युत विभाग ने टेंडर जारी करने के बाद केवल 24 घंटे में टेंडर भरने से पूर्व ही मर्जी के ठेकेदार से रोशनाई का काम कराया. इससे विद्युत विभाग के कामकाज पर ‘सवाल खड़े हो गए है..

इस संदर्भ में विद्युत विभाग के प्रमुख श्रीनिवास कंदुल से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि जी २० के लिए कई कामों का टेंडर जारी किया गया है लेकिन सीनियर्स के निर्देश पर ऐन मौके पर रोशनाई के काम में बदलाव करना पड़ा. आज १२ जून से जी २० परिषद शुरू हो रहा है. युद्धस्तर पर यह काम कराने के लिए एस्टीमेट रेट की तुलना में कम दर से ठेकेदार को यह काम दिया गया है. समय पर काम पूरा हो इसलिए टेंडर को टूकड़ों में किया गया.

 

Web Title : Pune PMC News – G20 Summit | Violation of rules in ‘electrical lighting’ works for G 20 conference! The leveling of works worth lakhs by favored contractors even before tendering