Pune News – Balbharati | पहली से आठवीं के विद्यार्थियों को चार भागों में पाठ्यपुस्तक उपलब्ध

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन –  Pune News – Balbharati | महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक निर्मिती अभ्यासक्रम संशोधन बोर्ड ने पहली से आठवीं के विद्यार्थियों को वर्ष २०२3- २४ के लिए एकात्मिक बाल भारती के चार भागों में पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराया है. यह जानकारी पाठ्यपुस्तक बोर्ड के संचालक कृष्ण कुमार पाटिल ने दी है.(Pune News – Balbharati)

इस वर्ष यह पुस्तकें मराठी, इंग्रजी, हिंदी व उर्दू इन चार भाषाओं में पथदर्शी प्रोजेक्ट के तहत लागू किया गया है. इन पाठ्यपुस्तकों में विषयवार अध्याय, पाठ व कविता इत्यादि आवश्यकता के अनुसार बुक के पेज शामिल किए गए है.(Pune News – Balbharati)

पाठ्य पुस्तकों के पन्नों का इस्तेमाल विद्यार्थी किस तरह से करे इस संदर्भ में उद्बोधन सत्र बोर्ड ने https://www.youtube.com/c/eBalbharati-msbt लिंक पर १४ जून की सुबह ११ बजे से उपलब्ध कराया है. पहली से आठवीं में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को इसका लाभ उठाने की अपील पाठ्यपुस्तक बोर्ड की तरफ से की गई है.

 

Web Title :  Pune News – Balbharati | Textbooks available in four parts for class I to VIII students