Pune PMPML News | बाजीराव और शिवाजी रोड की 7 बसें पूर्ववत ; विद्यार्थियों और सीनियर नागरिकों की परेशानी दूर करने के लिए पीएमपीएमएल का निर्णय

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune PMPML News | विद्यार्थियों और सीनियर सिटीजन यात्रियों की दिक्कतों को दूर करने के लिए पीएमपीएमएल ने बाजीराव रोड और शिवाजी रोड में सात बसों को पूर्ववत करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार 4 नवंबर से यह सेवा पूर्ववत होगी. यह जानकारी पीएमपीएमएल ने दी है. (Pune PMPML News)

 

कात्रज से शिवाजीनगर (बस क्रमांक 2अ), 20 सहकारनगर से संगमवाडी ( बस क्रमांक २०), स्वारगेट ते सांगवी ( बस क्रमांक २१), 30 मार्केटयार्ड से घोटावडे फाटा ( बस क्रमांक 3०) नतावाडी से सहकारनगर ( बस क्रमांक 3७), ६८ अपरडिपो से सुतारदरा ( बस क्रमांक ६८), मार्केटयार्ड से पिंपरीगाव ( बस क्रमांक 3५४ ) इन रुटों की बसें पहले की तरह बाजीराव रोड और शिवाजी रोड से होकर जाएगी. शहर के मुख्य भागों में पड़ने वाले इन दोनों रोड का ट्रैफिक जाम खत्म करने के मकसद से पीएमपीएमएल ने जुलाई में सात रुटों के बस रुट में बदलाव किया था. (Pune PMPML News)

 

बाजीराव रोड से जाने वाली बसे दांडेकर पुल, शास्त्री रोड,
फर्ग्युसन कॉलेजरोड व शिवाजी रोड से आने वाली बसे जंगली महाराज रोड
से डेक्कन तिलक रोड मार्ग के रुप में बदला गया था.
इसकी वजह से विद्यार्थियों, सीनियर सिटीजन व नागरिकों को परेशानी होने लगी थी.
इसे दूर करने के लिए इन सात रुटों में बस पहले की
तरह बाजीराव रोड और शिवाजी रोड से होकर जाएगी.

 

Web Title :- Pune PMPML News | 7 bus services on Bajirao and Shivaji Roads; PMPML’s decision to avoid inconvenience to students and senior citizens

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | चरित्र पर संदेह कर पति ने चाकू से हमला कर पत्नी की हत्या की ; येरवडा की घटना

Sidhika Sharma | सिद्धिका शर्मा ‘ओए मखना’ में एमी विर्क के साथ रोमांस करने के लिए है पूरी तरह तैयार

Jalgaon ACB Trap | क्राइम मीटिंग में आने की तैयारी कर रहे 2 पुलिस अधिकारी एंटी करप्‍शन के जाल में फंसे, पूरे जिले में मची खलबली