Pune Police | पुणे के समर्थ पुलिस स्टेशन के इस पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ और एक केस दर्ज; मची खलबली

पुणे (Pune News), 11 अगस्त : घर का इंटीरियर डेकोरेशन का काम सही ढंग से नहीं होने की वजह से पुणे पुलिस (Pune Police) विभाग के एक पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) ने इंटीरियर डेकोरेटर के कान के नीचे पिस्तौल लगा दिया था ।  साथ ही दिए गए पैसे वापस मांगे।  इस मामले में समर्थ ट्रैफिक पुलिस विभाग (Samarth Traffic Police Department) के पुलिस इंस्पेक्टर राजेश पुराणिक (Police Inspector Rajesh Puranik) के खिलाफ इससे पहले समर्थ पुलिस स्टेशन (Samarth Police Station) में केस दर्ज किया गया है।  अब और एक मामले में राजेश पुराणिक के खिलाफ समर्थ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।  इस घटना से पुणे पुलिस (Pune Police) विभाग में खलबली मच गई है।

 

इस मामले में विश्वास नामदेव जाधव (Vishwas Namdev Jadhav) (उम्र 48, नि – 300, भवानी पेठ, पुणे ) ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  विश्वास जाधव की शिकायत पर समर्थ ट्रैफिक पुलिस विभाग (Samarth Traffic Police Department) के पुलिस इंस्पेक्टर राजेश पुराणिक के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 427 के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का बेटा तन्मय सोमवार की सुबह साढ़े 11 बजे नाना पेठ (Nana Peth) सामान लाने के लिए गया था।  इसी दौरान उसके  एक्टिवा (एम एच 12 क्यू एक्स 4310 ) को ट्रैफिक पुलिस (traffic police) ने उठा लिया।  शिकायतकर्ता समर्थ पुलिस स्टेशन गाडी छुड़ाने के लिए गए थे।  इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर राजेश पुराणिक से  बेवजह गाडी उठाने की वजह पूछने के साथ गाडी छोड़ने की विनती की।

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी को तन्मय दवारा  गाली देने की झूठी जानकारी राजेश पुराणिक ने दी।  इस बात से गुस्से में आकर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश पुराणिक (Police Inspector Rajesh Puranik) ने बेटे तन्मय और शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की।

साथ ही तन्मय के मोबाइल के स्क्रीन को नुकसान पहुंचाया और झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी।  समर्थ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Pune Crime | पुणे के हड़पसर में निर्माण कंस्ट्रक्शन दवारा 1 करोड़ की ठगी, 6 लोगों पर FIR

Bribe News | महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 90 हज़ार की रिश्वत लेते भूमि अभिलेख कार्यालय के सर्वेयर सहित निजी ठेकेदार एंटी क्रप्शन के जाल में