पुणे पुलिस क्राइम ब्रांच न्यूज : पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने सवा 2 करोड़ रुपए का मेफेड्रोन (एम.डी.) जब्त किया (Video)

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police Crime Branch News | पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल 1 ने दो लोगों को गिरफ्तार कर 2 करोड़ 21 लाख 60 हजार रुपए कीमत का मेफेड्रोन (एमडी) जब्त किया है. यह कार्रवाई चंदन नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में खराडी चौक से रक्षक नगर की तरफ जाने वाली सार्वजनिक रोड पर की गई है. दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. (Pune Police Crime Branch News)

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम आजाद शेरजमान खान (35, नि. पिपलखेडी, ता. अलोट, जि. रतलाम, मध्य प्रदेश) और नागेश्वर रामेश्वर प्रजापति (35, नि. ता. अलोट, जि. रतलाम, मध्य प्रदेश) है. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार और सह आयुक्त संदीप कर्णिक ने पुणे शहर में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए थे. इसके तहत क्राइम ब्रांच के अपर आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे और सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार के मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड, सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण ढेंगले, पुलिस कांस्टेबल मनोज कुमार सालुंके, मारूती पारधी, पांडुरंग पवार, विशाल दलवी, राहुल जोशी, विशाल शिंदे, योगेश मोहिते और संदेश काकडे चंदननगर परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे.

 

 

पुलिस कांस्टेबल मनोज कुमार सालुंके और मारूती पारधी को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली कि, मध्य प्रदेश का रहने वाले कुछ लोग खराडी चौक से रक्षक नगर की तरफ जाने वाली सार्वजनिक रोड पर एक सोसायटी के पास नशीला पदार्थ मेफेड्रोन (एम.डी.) की बिक्री करने के लिए आने वाले है. मिली जानकारी की पुष्टि करने के बाद पुलिस टीम ने वरिष्ठों के मार्गदर्शन में परिसर में जाल बिछाया. इस दौरान उन्हें आजाद खान, नागेश्वर प्रजापति और एक नाबालिग युवक मिले.

 

उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 1 किलो 108 ग्राम नशीला पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) मिला. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. उनके खिलाफ चंदन नगर पुलिस स्टेशन में एंटी नारकोटिक्स कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण ढेंगले कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Police Crime Branch News | Anti Narcotics Cell of Pune Police Crime Branch seizes drugs worth Rs 2.21 cr, two held

 

इसे भी पढ़ें