महाराष्ट्र राज्य सरकार की ओर से एक और दो जून को रायगढ़ में मनाया जाएगा शिवराज्याभिषेक समारोह

मुंबई : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Shivrajyabhishek 2023 | राज्य सरकार के माध्यम से ज्येष्ठ शुद्ध त्रयोदशी को 1 और 2 जून 2023 को रायगढ़ में 350वां शिवराज्याभिषेक समारोह मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज यहां कहा कि यह एक ऐसा दिन है जो स्वशासन और स्वतंत्रता की प्रेरणा देता है और इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोवाडे, शाहीरी प्रतियोगिताएं, महाराष्ट्र के प्रमुख किलों में शिव वंदना, राज्य भर में जाणता राजा महानाट्य के प्रयोग होंगे. इस उपलक्ष्य में हर जिले में साल भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. (Shivrajyabhishek 2023)

 

सांस्कृतिक कार्य विभाग ने इस अवसर पर राज्य भर में वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्रीय अध्ययन केंद्र, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय केंद्र आगरा, छत्रपति शिवाजी महाराज अध्ययन केंद्र गैर-अध्यक्ष में प्रस्तावित किया. राज्य में अकृषिक विश्वविद्यालय स्तर पर विशेषज्ञ समिति के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित साहित्य एवं संदर्भ सामग्री का डिजिटायझेशन करने के उपक्रम प्रस्तावित किए जा रहे है. (Shivrajyabhishek 2023)

 

रायगढ़ पर होनेवाले ऐतिहासिक समारोह में सबके द्वारा उत्साह से सहभाग के साथ इस ऐतिहासिक समारोह का साक्षीदार होने का आवाहन मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने इस समय किया. समारोह में आने वाले शिव भक्तों के लिए प्रशासन भोजन, पानी, मंडप, स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करे. रायगढ़ जिलाधिकारी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने दिए है.

 

सहयाद्री अतिथि गृह में 350वें शिवराज्याभिषेक समारोह की योजना को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. उस समय मुख्यमंत्री बोल रहे थे. इस समय पर्यटन मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, विधायक सर्वश्री भारत गोगावले, महेंद्र थोरवे, प्रशांत ठाकुर, महेंद्र दलवी, प्रकाश सुर्वे, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सौनिक, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद लिमये, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ब्रिजेश सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क महानिदेशक जयश्री भोज, रायगढ़ कलेक्टर योगेश म्हसे सहित शिव राज्याभिषेक समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा प्रस्तावित किए जाने के अनुसार भारत के विभिन्न राज्यों की राजधानियों या मराठा साम्राज्य, छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े देशभर में 20 अध्ययन केंद्रों का चयन किया जानेवाला है. दिल्ली, दमन दीव, तंजावर, अंडमान, बेलगाम, बड़ौदा, श्रीशैलम, उदयपुर, भोपाल, दार्जिलिंग, अहमदाबाद, गुवाहाटी, कोलकाता, पानीपत, भुवनेश्वर, लद्दाख, विजयपुरा, पटना, अमृतसर, पणजी को इस उद्देश्य के लिए प्रस्तावित किया गया है.

 

शिवराज्याभिषेक समारोह के 350 साल बाद भी उस घटना का महत्व आज भी वही है. यह सभी मराठी बांधवों के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है. चूंकि इस वर्ष शिव राज्याभिषेक का 350वां राज्याभिषेक समारोह है, इसलिए इसका आयोजन राज्य सरकार के सांस्कृतिक विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसलिए रायगढ़ जिला प्रशासन को इसकी जोरदार तैयारी करनी चाहिए, ऐसा भी मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने इस मौके पर कहा.

 

इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि समारोह के अवसर पर रायगढ़ में विद्युत झगमगाहट के लिए प्रकाश व्यवस्था करते समय राज्य एवं केन्द्र सरकार के पुरातत्व विभाग से समन्वय बनाये रखा जाये, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो. मुख्यमंत्री ने समारोह के दिन शिव भक्तों के लिए महाड़ से पाचाड़ के बीच नि:शुल्क बस सेवा शुरू करने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि समारोह की समग्र योजना के लिए रायगढ़ जिला कलेक्टर किले में संबंधित जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करें.

 

Web Title :- Shivrajyabhishek Sohala | maharashtra government will celebrate the 350th coronation ceremony of Shiva at Raigad on June 1 and 2 – Chief Minister Eknath Shinde

 

इसे भी पढ़ें